Yamunanagar Firring: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरुवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बदमाश कौन थे, इसके बारे में पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह इलाके का है। यहां तीन युवक पॉवर जिम से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक और गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र शामिल है। वहीं उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की हालत गंभीर बनी है। जिनका शहर के गाबा अस्पताल में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से गाजियाबाद का सफर हुआ आसान: न्यू ईयर से पहले सीएम आतिशी ने दिया गिफ्ट, शुरू हुआ ये फ्लाईओवर

अस्पताल पहुंचे एसपी राजीव देशवाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं एसपी राजीव देशवाल ने गाबा अस्पताल में पहुंच कर घायल का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले घायल युवक की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। बाइक पर पांच बदमाश आए थे, जिन्होंने फायरिंग की है। फिलहाल, टीमों का गठन कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- Ramjas College: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, ICC कर रही जांच