Madhya Pradesh News: ग्वालियर-चंबल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुरैना में पुलिस ने मोडिफाइड थार जीप को पकड़ा है। गाड़ी पर कैबिनेट मंत्री लिखा है। इतना ही नहीं गाड़ी में जाति सूचक शब्द और आपत्तिजनक स्लोगन भी लिखे हैं। पुलिस ने थार गाड़ी को चला रहे नाबालिग को पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चालक पर 16 हजार रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया है। सोमवार को गाड़ी न्यायालय में पेश होगी। कोर्ट ही तय करेगा कि वाहन चालक पर कितना जुर्माना लगाया जाए।

पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया नाबालिग 
जानकारी के मुताबिक,  मुरैना के हनुमान चौराहे पर उप निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ और सहायक उप निरीक्षक जेपी शर्मा ड्यूटी पर थे। तभी पुलिस ने एक थार गाड़ी को पकड़ा। थार चला रहा नाबालिग गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका। पिपरई गांव निवासी नाबालिग चालक से जब पूछा कि गाड़ी पर जातिसूचक शब्द और कैबिनेट मंत्री क्यों लिखा है? नाबालिग चालक पुलिस को कोई जवाब नहीं दे सका।

जानें गाड़ी में कहां क्या लिखा है
जानकारी के मुताबिक, थार गाड़ी को पंजाब से खरीदकर मॉडिफाई कराया है। कार के पीछे कैबिनेट मंत्री लिखा है। टायरों की रबड़ पर अजीबो-गरीब स्लोगन लिखे मिले। 'सुधर गए तो गुर्जर कौन कहेगा'। मेला लगेगा तो गुज्जर आएगा। कार के शीशे पर ASK यानी कैबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना की गाड़ी का नंबर 0082 भी लिखा था। इतना ही नहीं पुलिस ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर से दस्तावेज मांगे तो चालक पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा।

कोर्ट तय करेगा जुर्माना 
नाबालिग जब कोई जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त किया। वाहन चालक पर 16000 रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया है। सोमवार को गाड़ी को न्यायालय में जुर्माने के लिए पेश किया जाएगा। न्यायालय ही तय करेगा कि कितना जुर्माना लगाया जाए।

पुलिस ने इस बेस पर की कार्रवाई 
पुलिस ने पांच पॉइंट्स पर थार चालक और गाड़ी पर कार्रवाई की है। पहला वाहन की असल पहचान ‎छिपाने के लिए मोडिफाई कराया गया। इसे अपराध माना जाता है।‎ दूसरा गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखे गए हैं। जो कार्रवाई की श्रेणी में आता है। तीसरा वाहन को 16 साल का नाबालिग किशोर चलाता पकड़ा गया है। गाड़ी के कागजात मौके पर नहीं मिले।  वाहन पर कैबिनेट मंत्री भी लिखा है। जो चालान की श्रेणी में आता है।‎