Bageshwar Baba Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रा शुरू कर दी है। 9 दिवसीय 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा का शुक्रवार (22 नवंबर) को दूसरा दिन है। बागेश्वर बाबा ने शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से यात्रा की शुरुआत की।कदारी से गठेवरा होते हुए यात्रा छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी। छत्रसाल चौराहे पर धीरेन्द्र शास्त्री सभा को संबोधित करेंगे। सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से BJP विधायक टी राजा भी शामिल होंगे।
पैरों में दर्द लेकिन रुकना नहीं है बागेश्वर धाम सरकार 🚩🚩🚩#SanatanEktaPadyatra2024 #hinduektapadyatra2024 #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/nxOlWbXrUJ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 22, 2024
9 दिन में 160 किमी करेंगे सफर
शाम को यात्रा नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। यहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन होंगे। पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को बागेश्वर बाबा 17 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक 160 किमी का सफर करेगी। कुल 8 पड़ाव होंगे।
लाखो बागेश्वर दीवानों के साथ सड़को पर सरकार#SanatanEktaPadyatra2024 #hinduektapadyatra2024 #BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/ghJNZXUyjm
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 22, 2024
'ठठरी के बंधे जलसा जायज और पदयात्रा नाजायज है'
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे के साथ शुक्रवार को पदयात्रा शुरू की। बागेश्वर बाबा ने कहा कि ये उनके लिए जवाब है जो कहते हैं बाबा की यात्रा बंद कर देनी चाहिए। ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो। कुछ बड़ा करने के लिए छोटे-छोटे दर्दों को झेलना पड़ता है। इस दर्द के पीछे यही है कि हिंदुओं का दर्द कम हो जाए।
इसे भी पढ़ें: बागेश्वर धाम: धीरेन्द्र शास्त्री जल्द बनेंगे दूल्हा, शादी अरेंज होगी या लव? जानिए
वीडी शर्मा सहित कई नेता हुए शामिल
बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक ललिता यादव और पूर्व विधायक प्रदुम सिंह लोधी आदि शामिल हुए। इन नेताओं ने यात्रा में पहुंचकर हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी।
पूज्य गुरुदेव की पदयात्रा में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी मंत्री दिलीप अहिरवार जी विधायक राजेश शुक्ला जी, विधायक ललिता यादव जी , पूर्व विधायक प्रदुम सिंह लोधी जी आदि ने भरी यात्रा में पहुंचकर हुंकार हिंदू राष्ट्र के लिए एवं गुरुदेव के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं pic.twitter.com/3dCY5EYTZM
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 22, 2024
कल कहां जाएगी पदयात्रा
23 नवंबर को बाबा की पदयात्रा मऊसहानियां के महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर महाराजा छत्रसाल को प्रणाम करते हुए आगे बढ़ती हुई नौगांव पहुंचेगी। नौगांव के शांति कॉलेज में यात्रियों का रात्रि विश्राम है। यहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। कवि सम्मेलन में देश के अनेक राष्ट्रवादी कवियों के साथ-साथ कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी शामिल होंगी।
ये दिग्गज भी पदयात्रा में होंगे शामिल
24 नवंबर को देवरी रेस्टहाउस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली गायिका कविता शर्मा और प्रख्यात गायिका अंजली द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगी। 25 नवंबर को मऊरानीपुर में संजय दत्त, पहलवान खली, कॉमेडियन श्याम रंगीला और वीआईपी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। 26 नवंबर को गुजरात के मशहूर लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी और 27 नवंबर को कन्हैया मित्तल यात्रा में हिस्सा लेंगे।