भोपाल (संजीव सक्सेना)। मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग 45 शहरों में सोमवार (23 दिसंबर) को रोजगार मेले आयोजित किए गए। इनमें 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। इंदौर भोपाल और ग्वालियर में भी 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। PM नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्ति अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में वह वर्चुअली जुड़े।  

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, सरकार रोजगार मेलों जैसी पहलों के माध्यम से भारत की युवा प्रतिभाओं के पूर्ण उपयोग को प्राथमिकता दे रही है। पिछले 10 वर्षों में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरियां देने के लिए ठोस प्रयास किया है। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि देश की नीतियां और निर्णय अपने प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं।

यह भी पढ़ें: जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भोपाल में 378 युवाओं को रोजगार  
भोपाल में सशस्त्र सीमा बल अकादमी ने बैरागढ़ के स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज सभागार में रोजगार मेला लगा। यहां 378 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने उन्हें ऑफर लेटर वितरित किए। विधायक रामेश्वर शर्मा  व कमांडेंट अजीत सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता

इंदौर में  और ग्वालियर में बांटे ऑफर लेटर
इंदौर के बीएसएफ परिसर में आयोजित रोजगार मेले में 400 से अधिक युवाओं को रोजागर मिला। केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने नवनियुक्त उम्मीदवारों को ऑफर लेटर बांटे। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑफर लेटर बांटे।