New Year 2025: न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए यदि आप भी कोई नया डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं तो मध्य प्रदेश के यह पिकनिक स्पॉट परफेक्ट साबित होंगे। शहडोल के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट, मंदसौर की गांधीसागर टेंट सिटी, खंडवा के हनुवंतिया और हिल स्टेशन पचमढ़ी में नए साल के जश्न की खास तैयारियां की गई हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर, ओरछा के रामरजा और खंडवा के ओंकरेश्वर में भी नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। नए साल के लिए यहां अभी से होटल्स और रिसॉर्ट्स बुक होने लगे हैं। पर्यटन निगम के सभी होटल एक सप्ताह पहले ही बुक हो चुके हैं।
न्यू ईयर के लिए कहां-कैसी तैयारियां
पचमढ़ी: महाराष्ट्रीयन ढोल और आर्मी बैंड की प्रस्तुति
भोपाल से 200 किमी दूर सतपुड़ा की वादियों में स्थित पचमढ़ी (Pachmarhi) में नए साल का जश्न खास होने वाला है। 26 दिसंबर से यहां पचमढ़ी उत्सव होगा। जिसमें महाराष्ट्रीयन ढोल, उज्जैन के शंख वादकों और आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। शिव बारात, शिव तांडव, आदिवासी लोक संस्कृति और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़ी झांकियों का भी प्रदर्शन होगा। हास्य कवि हिमांशु शर्मा 'बवंडर' और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा भी प्रस्तुति देंगी।
सरसी आइलैंड में यादगार बनाएं न्यू ईयर
शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बीचोबीच स्थित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट (Sarsi Island Resort) न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारियां हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 14 दिसंबर को इसका शुभारंभ किया है। बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बना यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क, संजय गांधी नेशनल पार्क और मुकुंदपुर वाइट टागर सफारी यहां से करीब है। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां नए साल पर पहुंच रहे हैं। सरसी आईलैंड में 10 रूम हैं, लेकिन सभी बुक हो चुके हैं। टूरिस्ट यहां बोटिंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सहित अन्य गतिविधियों का लुम्फ उठा सकते हैं।
गांधीसागर: डीजे नाइट और वाटर एक्टिविटी
मंदसौर जिले में गांधीसागर डैम (Gandhi Sagar Dame) के बैक वाटर क्षेत्र स्थित रिसॉर्ट और टेंट सिटी में न्यू ईयर सेलीब्रेशन की खास तैयारियां हैं। 31 दिसंबर को यहां डीजे नाइट पार्टी और 1 जनवरी को वाटर एक्टिविटी होंगी। गांधीसागर रिसॉर्ट (Gandhi Sagar Resort) में क्रूज, स्पीड बोटिंग और जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। पर्यटक यहां नाइट स्टे भी कर सकते हैं। हालांकि, 1 जनवरी तक टेंट सिटी और रिसॉर्ट के रूम बुक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: MP के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स: मानसून सीजन में पर्यटक नहीं उठा पाएंगे लुत्फ़
हनुमंतिया: वाटर स्पोर्ट्स और प्राकृतिक सौन्दर्य
खंडवा जिले में स्थित हनुमंतिया (Hanuwantiya) को मिनी गोवा कहते हैं। नए साल पर यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इंदिरा सागर डैम के बैक वाटर में स्थित यह टॉपू प्राकृतिक सौन्दर्य और जलक्रीड़ा के लिए प्रसिद्ध है। नए साल पर हर साल यहां जल महोत्सव होता है। पर्यटन निगम की ओर से इसमें टेंट सिटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराई जाती थीं, लेकिन इस साल यह कार्यक्रम न होने से स्थानीय लोगों के निराशा है। अपने स्तर ही उन्होंने यहां न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारी कर रखी है।
यह भी पढ़ें: प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध हैं MP के 5 गांव, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे हैरान
मांडू में डीजे डांस और मांदल की थाप
धार जिले के मांडू को सिटी ऑफ जॉय' यानी आनंद की नगरी कहते हैं। न्यू ईयर सेलीब्रेशन की यहां खास तैयारियां हैं। 31 दिसंबर की रात पर्यटक यहां बॉन फायर का लुत्फ उठाएंगे। डायनासोर फॉसिल्स पार्क (Dinosaur Fossils Park) में डीजे नाइट, नाच-खाना, कैंप फायर समेत अन्य इवेंट्स होंगे। रानी रूपमती होटल में आदिवासी संस्कृति, मालवा रिसॉर्ट में मांदल की थाप और गुरु कृपा होटल में पर्यटक मालवा के प्रसिद्ध दाल पानिये, बाफले, लड्डू, बांटी, चूरमा का लुत्फ उठा सकेंगे। नए साल पर 30 हजार से अधिक टूरिस्ट आने की संभावना है।