भोपाल. मध्यप्रदेश शासन ने तीन आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी किए हैं। गुरुवार गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, निश्चल झारिया (सेनानी, 25वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल) को सेनानी, 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शिवदयाल सिंह (14वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी, 17वीं वाहिनी विसबल भिंड, विनीत कुमार जैन (सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
5 दिसंबर को भी दो आईपीएस को सौंपे थे अतिरिक्त प्रभार
बता दें कि 5 दिसंबर को विधानसभा चुनावों को देखते हुए लगाई गई आचार संहिता समाप्त हुई थी। इसी दिन से शासन के रुके कार्य शुरू हो गए थे। 5 दिसंबर को ही गृह विभाग ने दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे थे। शासन ने 2013 बैच के IPS अधिकारी कमांडेंट प्रथम वाहिनी SAF इंदौर सूरज वर्मा को उनके इस दायित्व के साथ साथ एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा था। इसी तरह 2007 बैच की IPS अधिकारी DIG ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देसवातु को उनके इस दायित्व के साथ DIG SAF ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा था।