Logo
MP Politics News: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। गोंडवाना पार्टी ने सोमवार को कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। वीडी शर्मा पहले ही इशारा कर चुके हैं कि भाजपा अमरवाड़ा से कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित करेगी। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी का गठन किया है। 

MP Politics News: कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। गोंडवाना पार्टी ने सोमवार को अपने कैंडिडेट की घोषणा भी कर दी है। छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा का चुनाव में पार्टी देवरावन भलावी को अपना उम्मीदवार बनाएगी। इधर एमपी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले ही इशारा कर चुके हैं कि भाजपा अमरवाड़ा से कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित करेगी। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी का गठन किया है। 

19 जून को नामांकन भरेंगे देवरावन 
देवरावन भलावी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 50000 से ज्यादा वोट लिए थे। विधानसभा चुनाव में भी देवरावन में भाजपा और कांग्रेस को अच्छी टक्कर दी थी इसलिए एक बार फिर से उपचुनाव में देवरावन को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। 19 जून को देव रावन भलावी नामांकन दाखिल करेंगे। 

10 जुलाई को वोटिंग 
बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 14 जून 2024 से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को होगी। 26 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे। 10 जुलाई को मतदान होगा। 13 जुलाई को परिणाम आएंगे। 

सीएम मोहन और वीडी ने कमलेश को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च को भाजपा की सदस्यता ली थी। इससे पहले विधायक पद से इस्तीफा दिया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 14 जून को भोपाल में भाजपा की ओर से कमलेश शाह को प्रत्याशी 
अधिकृत कर दिया था। इससे पहले सीएम और वीडी ने सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य स्थानीय नेताओं के साथ सीएम से मुलाकात की थी। 

कांग्रेस ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी 
कांग्रेस ने भी प्रत्याशी चयन की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया है। आदिवासी बाहुल्य अवरवाड़ा सीट पर दोनों दलों का फोकस है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर हाल में यह सीट जीतना चाहेंगे। भाजपा भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के खेमे में आकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।  

5379487