MP News: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत प्रदेश के 34 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल लागत 982.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत स्टेशन यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किए जाएंगे।

मार्च तक होंगे तैयार
भोपाल रेल मंडल के 15 प्रमुख रेलवे स्टेशन इस योजना का हिस्सा होंगे, और इनका विकास कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि मार्च तक इन स्टेशनों पर सभी विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जा सके। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक इंफ्रास्ट्रक्चर मिले।

ये स्टेशन चमकेंगे नए रूप में

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जाएगा, जिनमें प्रमुख स्टेशन जैसे:

  1. संत हिरदाराम नगर
  2. गंजबासौदा
  3. विदिशा
  4. अशोकनगर
  5. रुठियाई
  6. ब्यावरा राजगढ़
  7. सांची
  8. शाजापुर
  9. खिरकिया
  10. बनापुरा
  11. इटारसी
  12. नर्मदापुरम
  13. गुना
  14. हरदा
  15. शिवपुरी

इन स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई, आरामदायक प्रतीक्षालय, बेहतर टॉयलेट सुविधाएं और आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

खजुराहो और कटनी स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट
खजुराहो रेलवे स्टेशन को भी इस योजना के तहत विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, जिसके लिए 260 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, कटनी जंक्शन और कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा। इन दोनों स्टेशनों का विकास कार्य डेढ़ साल के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। 

1309 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
इस विकास योजना के तहत देशभर में कुल 1309 रेलवे स्टेशनों को फिर से विकसित किया जाएगा। इनमें से 34 रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश के हैं, जो आने वाले समय में अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और यात्री मित्र बनेंगे।