Logo
MP Weather: मध्य प्रदेश के अनूपपुर, सीधी-सिंगरौली, ग्वालियर, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर,  गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, हरदा, उमरिया, डिंडौरी सहित 35 जिलों में रविवार को बारिश की संभावना है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के 35 जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना बनी है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ आसमान में गरज चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम खुला होने के चलते तेज धूप गर्मी का एहसास दिला रही है।

इन जिलों में बरसात
मौसम विभाग के अनुसार अनूपपुर, सीधी-सिंगरौली, ग्वालियर, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर,  गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, हरदा, उमरिया, डिंडौरी,  रीवा, मऊगंज, सतना, दमोह, सागर,  कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी,सिवनी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में बरसात हो सकती है।

अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है। इसके साथ ही अनूपपुर जिले में अति बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिले में बाढ़ की स्थिति के भी संकेत मिले हैं, जिसके चलते प्रशासन को अलर्ट किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में लोग न जाएं।

मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 18 अगस्त को राजधानी भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, विदिशा, नर्मदापुरम, देवास सहित जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना बनी रहेगी। 22 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बनी है।

CH Govt hbm ad
5379487