Logo
Baba Bageshwar Marriage: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है। हिंदू पद यात्रा पर जाने से पहले 'बागेश्वर बाबा' ने कहा कि वे जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। जानिए शादी अरेंज होगी या लव?

Baba Bageshwar Marriage: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। हिंदू पद यात्रा पर जाने से पहले 'बागेश्वर बाबा' ने बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मां की पसंद की लड़की से वे शादी करेंगे। मां ने लड़की देखना भी शुरू कर दिया है। लड़की कौन है? यह पूछने पर बाबा बोले कि वो तो अभी उनको ही नहीं पता है। यह उनकी मां तय करेंगी। अभी तक उनकी मां ने धीरेंद्र शास्त्री को ही ऐसा कुछ नहीं बताया है।

शादी के बाद पत्नी की सुनेंगे बाबा धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया ने पूछा? आप लव मैरिज करेंगे या अरेंज? इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे अरेंज मैरिज करेंगे। माता-पिता की जो आज्ञा होगी उन्हें वह मंजूर है। बागेश्वर सरकार ने कहा कि शादी माता-पिता की मर्जी से ही होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शादी के बाद वो फिर अपनी पत्नी की सुनेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारी शादी अब जल्द हो जाएगी। हम सनातन परंपरा को नहीं छोड़ेंगे। शादी की तारीख पर कहा कि हम अभी नहीं बताएंगे, जब होगी तो हम धूम धड़ाके के साथ करेंगे। 

जब एक महिला पड़ गई बाबा के पीछे 
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि एक समय तो माता जी की उम्र की एक महिला उनसे शादी करने पर अड़ी थी। महिला हमारे पीछे पड़ गई थी। वो कई दिनों तक आकर धाम पर रुकी रही और कहने लगी कि हमको शादी करनी है। हमने कहा कि बहन जी आप हमको क्षमा करो। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हमने इसलिए उनको बहन जी क्षमा करो कहा कि उनकी उम्र हमारी माता जी के समान थी। बागेश्वर बाबा ने कहा कि महिला ने अपने पति को तलाक देने तक की बात कह दी थी। महिला से पीछा छुड़वाने के लिए हमें पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद वह पीछे हटी। 

haryan Govt ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487