Logo
Bhopal News: भोपाल शहर के भारत भवन में देशभर से कलाकार आते हैं। भारी संख्या में पर्यटक भी यहां कर भारत भवन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। सांस्कृतिक कलाओं के इस मंच पर स्वच्छता को लेकर भी आए दिन सवाल उठाए जाते हैं।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारत भवन पूरे देश की एक धरोहर है जिसके चलते हम वहां प्रतिदिन 200-500 लोग वहां घूमने के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के बड़े कलाकार वहां अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं। साथ ही वहां लोगों को घूमने के लिए 20 रुपए का टिकट भी लेना जरूरी है। इसके उपरांत भी वहां की स्वच्छता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसके बाद भी वहां के अधिकारियों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और इसको एक मजाक बना दिया।

अफसर का रवैया लापरवाहीपूर्ण
रविवार को जब हरिभूमि के रिपोर्टर ने इसकी पड़ताल की तो दोबारा वहां स्वच्छता नहीं मिली, इसको लेकर भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और कह दिया कि मेरी जानकारी में नहीं हैं, उनके कहने के बाद दोबारा जाकर देखा तो फिर भी वहां गंदगी मिली और हाथ धोने के लिए साबुन व शैंपू तक नहीं मिले। जब भारत भवन से निदेशक से इस पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वहां काम चल रहा है, इसलिए गंदगी होगी, जबकि सूत्रों के मुताबिक ऐसा कोई काम वॉशरूम में नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Odissi Dance: जगन्नाथ मन्दिर के सामने प्रस्तुति सबसे अच्छी, लिप्सा सतपथी ने दी नृत्य की जानकारी

बेहद शर्मनाक है स्थिति
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने आए कृष्णा सिंह ने बताया कि भारत भवन को राजधानी ही नहीं देश का धरोहर माना जाता है, लेकिन यहां के बाथरूम में इतना गंदगी देखकर मुझे बुरा लगा की, एक सरकार और लोग स्वच्छता की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत भवन जैसे संग्रहालय व सभागार के बाथरूम में गंदगी देखने को मिली वहीं बाथरूम में शेपू व साबुन देखने भी नहीं मिला।

भारत भवन में गंदगी बहुत है
कलाप्रेमी और दर्शक अनिकेश यादव ने बताया कि भारत भवन जब में घूमने के लिए गया तो वहां के नजारे देखने लायक थे। लेकिन उसके उपरांत जब में वॉशरूम की तरफ गया तो भारत भवन को लेकर मेरी धारणा ही बदल गई। भारत भवन के वॉशरूम में हाथ धोने के लिए साबुन और शैंपू तक नहीं थे और हद तो तब तक हो गई जब वॉशरूम भी गंदे मिले। मुझे बिलकुल अच्छी नहीं लगी इतनी गंदगी।

मेरी जानकारी में नहीं
भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रेम शंकर शुक्ला ने इस पर कहा कि भारत भवन मुझे तो गंदगी नजर नहीं आई और मेरी जानकारी में नहीं है। अगर होता है ऐसा तो साफ करवा देंगे। 

मूलभूत सुविधा को पूरा करेंगे
संस्कृति संचालनालय, संयुक्त सचिव, म.प्र. संस्कृति परिषद के संचालक एन.पी. नामदेव ने इस विषय पर कहा कि भारत भवन में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आप लोगों के बताने के बाद हमने इस पर कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि आगे सुविधा नहीं पाई गई है तो हम उन्हें पूरा करेंगे। 

यह भी पढ़ें:  Bhopal Today News 09 September: गणेश उत्सव पर संग्रहालय में प्रदर्शनी, भारत भवन में वायलनि जुगलबंदी और तबला वादन

5379487