Bhind Tehsil Office Fight Video: मध्य प्रदेश के भिंड में सरकारी बाबू की दबंगई का मामला सामने आया है। सोमवार (20 जनवरी) को एक महिला जमीन का पट्टा बनवाने के लिए गोहद तहसील पहुंची। काम को लेकर बातचीत करते समय महिला की बाबू से बहस हो गई। बाबू भड़क गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। बाबू ने महिला को जूतों से पीटा। चेहरे पर थप्पड़ मारे। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने बाबू के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लोधे की पाली गांव निवासी दीपा पत्नी राम अवतार जाटव (55) जमीन का पट्टा बनवाने के लिए गोहद तहसील कार्यालय पहुंची। आरोप है कि तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने महिला से काम के बदले पैसे लिए थे। महिला ने काम करने की बात कही तो बाबू नवल भड़क गया। बाबू ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज करते हुए महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़े।
महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज
महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बाबू ने उसे पीटना बंद नहीं किया। तहसील में मौजूद कर्मचारी और लोगों ने बचाने का प्रयास किया। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलेक्टर ने बाबू को किया निलंबित
तहसील में हुई घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम पराग जैन ने VIDEO के आधार पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। बाबू निलंबन के दौरान एंडोरी तहसील में पदस्थ रहेंगे।