MCI Action on doctors: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने मध्य प्रदेश के 15 डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दवा कंपनी इंटास फार्मा के खर्च पर विदेश यात्रा करने वाले यह डॉक्टर छह महीने मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे। MCI ने इनके लाइसेंस निलंबित कर दिया। दवा कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
एमसीआई के सामने यह मुद्दा स्वास्थ्य अधिकार मंच ने उठाया था। यात्रा से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे थे। जिस पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने यह कार्रवाई की है।
इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
MCI ने इंदौर के डॉ. अभय भागवत, डॉ. वृशाली नाडकर्णी, डॉ. श्रीकांत रेगे, डॉ. अतुल तापड़िया, डॉ. धनराज पंजवानी, डॉ. जयश्री तापड़िया, ग्वालियर के डॉ. अतुल सहाई, डॉ. श्वेता सहाई, जबलपुर के डॉ. आलोक अग्रवाल, उज्जैन के डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. राजेश मुल्ये डॉ. नरोत्तम वाष्या, डॉ. प्राची सक्सेना, डॉ. हर्ष सक्सेना और डॉ. स्वाति मुल्ये के लाइसेंस निलंबित किए हैं।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में बेरहमी: मां-बेटियों को खंभे में बांधकर दबंगों ने पीटा, तमाशाबीन बने रहे लोग; देखें वीडियो
दवा कंपनी पर भी होगी कार्रवाई
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने दवा कंपनी द्वारा डॉक्टरों को विदेश यात्रा कराए जाने को नियम विरुद्ध बताया है। साथ ही ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया को आदेशित किया है कि वह मुफ्त यात्रा कराने वाली दवा कंपनी इंटास फार्मा के खिलाफ कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान, मोदी सरकार ने शुरू किया दोबारा सर्वे, मोबाइल ऐप से घर बैठे करें आवेदन
2012 में परिवार के साथ की विदेश यात्रा
स्वास्थ्य अधिकार मंच ने MCI को बताया कि यह डॉक्टर 2012 में परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए थे। इनका पूरा खर्च इंटास फार्मा ने उठाया था। शिकायत में यह भी बताया गया कि कंपनी ने मुफ्त यात्रा का उन डॉक्टरों को कराया है, जिन्होंने उनकी दवा खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।