MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों दीवारों के गिरने से लोगों की जान जा रही है। एमपी के रीवा के बाद, ऐसा ही एक मामला भिंड जिले के गोरमी विधान सभा से आया है, जहां दो अलग-अलग स्थानों पर मकान का छज्जा और दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला गोरमी पहुंचे। मंत्री राकेश शुक्ला ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने, भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हो। संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिया। 

मृतकों के परिजनों से की मुलाकात 
मंत्री राकेश शुक्ला मृतकों के परिजनों से मिलकर उन को सांत्वना दी। और मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मंत्री शुक्ला ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें, इस घटना में अभिषेक सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र  18 वर्ष, वार्ड क्रमांक 3 और कलावती पत्नी रामवीर यादव उम्र 55 वर्ष, वार्ड क्रमांक 7 की मृत्यु हो गई थी।

शिकायत के बाद भी नहीं कराई मरम्मत
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार पुरानी और जर्जर हालत में थी। जिसकी शिकायत उन्होंने घर के मालिक प्रेम सिंह की। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।