Ambedkar Samman March in MP: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का देशभर में विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने मंगलवार (24 दिसंबर) को भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित की है। बसपा कार्यकर्ता यूपी और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंबेडकर सम्मान मार्च में पूर्व CM दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद और आतिफ अकील सहित हजारों कांग्रेस नेता शामिल हुए।
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध भोपाल में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री @digvijaya_28 जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @jitupatwari जी की उपस्थिति में "सम्मान मार्च" निकाला गया.
— MP Congress (@INCMP) December 24, 2024
इस दौरान CWC सदस्य एवं… pic.twitter.com/6i36MfRauf
पटवारी बोले-दलित विरोधी है भाजपा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी को संविधान और दलित विरोधी बताया। अमित शाह का बयान भाजपा की सोच को उजागर करता है। RSS ने 50 साल तक अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया।
सतना में पुतला दहन के दौरान झड़प
सतना में अम्बेडकर सम्मान यात्रा के बाद कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस हुई। बीच बचाव में पुलिसकर्मी भी झुलसने से बच गया।
BSP ने देशभर में किया प्रदर्शन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) कार्यकर्ताओं ने भी सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है। कलेक्ट्रेट के बाहर धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बसपा का यह प्रदर्शन एमपी यूपी सहित अन्य राज्यों में भी हुआ। दिल्ली में आकाश आनंद ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।