सचिन सिंह बैस, भोपाल। गणेश मंदिर छोला रोड से श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर और निशातपुरा स्टेशन के पहले तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर की सौगात नरेला विधानसभा के रहवासियों को जल्द मिलने जा रही है। सोमवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के अंतर्गत छोला फ्लाईओवर के निर्माण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री सारंग ने कहा है कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। यह फ्लाईओबर गणेश मंदिर छोला रोड से खेड़ापति हनुमान मंदिर के बाद और निशातपुरा स्टेशन के पहले तक बनेगा।
जाम से मिलेगा छुटकारा
सारंग ने बताया कि यह पहला फ्लाईओवर होगा जो दो रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए जाएगा। यह फ्लाईओबर गणेश मंदिर छोला रोड से खेड़ापति हनुमान मंदिर के बाद और निशातपुरा स्टेशन के पहले तक बनेगा। अभी विदिशा, भानपुर चौराहा और खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वालों को दो-दो अंडरब्रिज से जाना पड़ता है। बड़े वाहन इन अंडरब्रिज से निकल नहीं पाते हैं इसलिए उन्हें घूमकर जाना पड़ता है। फलाईओवर के बन जाने के बाद भोपाल स्टेशन से छोला व आसपास के क्षेत्र में आने जाने वाले लाखों रहवासियों को लाभ होगा। फ्लाईओवर के निर्माण से छोला अंडर ब्रिज पर जाम की स्थिति समाप्त होगी साथ ही पुराने शहर से नए शहर की ओर आवागमन के लिये यात्रा सुलभ होगी।
खेड़ापति हनुमान लोक का आकर्षण होगा फ्लाईओवर
खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर के ऊपर से यह फ्लाईओवर गुजरेगा। इस फ्लाईओवर की खास बात यह है कि यह आर्च नुमा रूप में होगा। फ्लाईओवर का निर्माण यूनियन कार्बाइड के पास स्थित काली परेड से अयोध्या बायपास तक किया जाएगा।
घर-घर पहुंचकर दिलाई भाजपा की सदस्यता
मंत्री सारंग ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75 के बूथ क्रमांक 54 में घर-घर जाकर नागरिकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सारंग ने 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।