Government Employee News: मध्य प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) के एरियर भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी है। कर्मचारियों को एरियर (बकाया डीए) चार समान किश्तों जारी मिलेगा। इसकी पहली किश्त दिसंबर में जारी हो सकती है।
दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। इससे एमपी के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इसका लाभ उन्हें अक्टूबर 2024 से मिलना है। जनवरी से नवंबर तक की राशि एरियर के तौर पर मिलेगी।
एरियर केल्कुलेशन शीट से गणना
आयुक्त कोषालय ने बताया कि महंगाई भत्ते के एरियर की गणना एरियर केल्कुलेशन शीट से की जाएगी। जिला कोषालय अधिकारियों को अक्टूबर तक की किस्त के लिए भुगतान सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जबकि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की राशि शेष किस्तों में दी जाएगी।
कोषालय अधिकारियों को निर्देश
राज्य सरकार के निर्णय अनुसार, एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में मिलनी है। आयुक्त ने कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भुगतान प्रक्रिया में विलंब न हो। इसलिए सभी कार्य तेजी से पूरे कर लें।
आयुक्त कोषालय ने बताया, मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार, 25 से 29 अक्टूबर के बीच कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया गया है। एरियर की गणना 'पे-रोल एरियर कैल्कुलेशन' से की जानी है। दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक यानी 9 माह का डीए एरियर समान किस्तों में वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले 1.15 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को गिफ्ट, केंद्र ने 3% DA बढ़ाया; जानें कितना मिलेगा फायदा?
निगम-मंडल कर्मचारियों को फायदा
मध्य प्रदेश में निगम-मंडल कर्मचारियों के वेतनमान और महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। यह कर्मचारी लंबे समय से वेतन और भत्तों में वृद्धि का इंतजार कर रहे थे। राज्य सरकार ने दिवाली से पहले राहत देने वाला निर्णय जारी किया है। जिला कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आहरण संवितरण अधिकारियों (DDO) को सूचित करें। ताकि, एरियर भुगतान में समस्या न आए।