भोपाल (वहीद खान)। दिवाली के पांच दिनीदीपोत्सव की शुरूआत मंगलवार से हो गई। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर राजधानी में 350 रजिस्ट्री हुईं। शाम तक हुई रजिस्ट्री में करीब दो सौ करोड़ रुपए के सौदे हुए हैं। सर्वर की समस्या न हो इसके लिए अधिकारी दिन भर निगाह बनाए रहे। सबसे ज्यादा रजिस्ट्री हमेशा की तरह आईएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालय के संभाग भोपाल टू में दर्ज हुईं। अब बुधवार को भी प्रॉपर्टी के खरीदार शुभ मुहुर्त में रजिस्ट्री करा सकेंगे।
होशंगाबाद रोड, कोलार, मिसरोद, जाटखेड़ी, अरेरा कॉलोनी, बावड़िया कलां क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की ज्यादा खरीद फरोख्त हुई। इन क्षेत्रों में बिल्डरों के नए प्रोजेक्ट हैं, कई स्थानों पर ड्यूप्लेक्स बने खड़े हैं। पंजीयन अफसरों की मानें तो इस बार ड्यूप्लेक्स में काफी अच्छे सौदे हुए। रियल एस्टेट बाजार के लिए ये अच्छे संकेत हैं। रियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि जब ये कारोबार दौड़ता है तो तब रेत, गिट्टी, मुरम, लोहा, पत्थर, टाइल्स, हाईवेयर, पेंट सब कारोबार रफ्तार पर रहते हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि प्रॉपर्टी के खरीदारों की तादाद को देखते हुए पहले से स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। दस से पंद्रह मिनट में रजिस्ट्री की जा रही है।
दिन में अटका, शाम को चला सर्वर
शुभ मुहुर्त में रजिस्ट्री की तादाद बढ़ने को लेकर पंजीयन विभाग के अफसर सुबह से ही सर्वर पर नजर रख रहे थे। दोपहर में 12 से 2 बजे की बीच सर्वर की रफ्तार कम हुई, लेकिन शाम चार बजे से सर्वर ने रफ्तार पकड़ ली। आईएसबीटी और परी बाजार में प्रॉपर्टी के खरीदारों को परेशान होना पड़ा।
988 रजिस्ट्री के खोले स्लॉट
प्रॉपर्टी खरीद के लिए शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने वालों के लिए मंगलवार से 988 रजिस्ट्री के स्लॉट खोले गए हैं। जिले में पदस्थ 13 सब रजिस्ट्रारों को प्रति सब रजिस्ट्री 76 स्लॉट दिए गए हैं। इस तरह 988 स्लॉट पर रजिस्ट्री कराई जा सकेंगी।