Logo
Bhopal Honey Trap: भोपाल के बीएचएल के सीनियर अधिकारी से हुए हनी ट्रैप के मामले में पुलिस एक आरोपी महिला के घर पर रविवार को छोपमारी की है। पुलिस ने महिला के घर से उस कार को जप्त कर लिया है, जिससे अधिकारी को बंधक बना कर जबलपुर ले जाया गया था।  

Bhopal Honey Trap: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए हनीट्रैप के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। मामले में जया नाम की आरोपी महिला के घर पर पुलिस ने रविवार को छापा मारा। आरोपी महिला की कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इसी कार से आरोपी पीडित को बंधक बनाते हुए जबलपुर लेकर गए थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस दौरान आरोपी महिला जया की बेटियों से भी उसकी मां के काम को लेकर पूछताछ की। जया इस मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस की लोकेशन लगातार खंगाल रही है। फिलहाल वह अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। गिरफ्त में आए आरोपी ठेकेदार के बयान के आधार पर पुलिस लगातार अन्य आरोपियों पर एक्शन ले रही है।  

आरोपी महिलाओं की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार भोपाल के भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के सीनियर अधिकारी को ठेकेदार ने हनी ट्रैप में फंसासा। ठेकेदार ने झांसे में लेकर भेल के DGM से दो लाख रुपए भी वसूल लिए। ठेकेदार और पैसों की मांग कर रहा था। जिससे परेशान होकर DGM ने गोविंदपुरा थाने में ठेकेदार और 2 महिलाओं सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद अन्य आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मचारियों को बड़ी सौगात: MP सरकार करेगी बच्चों की पढ़ाई में मदद, जानें कितनी मिलेगी राशि 

जानें पूरा मामला 
गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर में रहने वाले राजुल अग्रवाल BHEL में डीजीएम हैं। साकेत नगर निवासी शशांक वर्मा(25) भेल में स्क्रैप के ठेके लेता है। इसी सिलसिले में राजुल से शशांक लगातार मुलाकात करता रहता था। 14 अगस्त को ठेकेदार DGM को एक होटल लेकर गया। होटल में ठेकेदार ने अफसर की मुलाकात दो महिलाओं से कराई। भरोसा दिलाया कि महिला विश्वसनीय है। राजुल उसके साथ होटल चले गए। कुछ समय होटल में रहने के बाद वह रूम छोड़कर आ गए। ठेकेदार ने महिला और फरियादी की अश्लील वीडियो बना ली। 

वीडियो वायरल करने की धमकी
15 अगस्त की शाम शशांक DGM राजुल के पास आया और फोटो-वीडियो दिखाया। जिसमें राजुल रशियन लड़की के साथ नजर आ रहे थे। शशांक ने अफसर को धमकाया कि इस तरह के उसके पास 30 और वीडियो हैं। मामला शांत करने के लिए 25 लाख रुपए मांगे। डिमांड मानने से इनकार करने पर धमकी देकर कहा कि वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। 

कार से ले गया जबलपुर 
अफसर ने डरकर किश्तों में रकम देने की बात की। भेल अधिकारी से पहले 55 हजार रुपए, बाद में 50 हजार दिए। फिर 30 अगस्त को शशांक ने राजुल से 5 लाख रुपए मांगे। कार से जबलपुर ले गया। यहां यूपीआई अकाउंट से 40 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कराए और एटीएम से 60 हजार रुपये निकलवाए। इस तरह कुल दो लाख 5 हजार रुपए वसूल लिए। फिर 10 दिन में बचे 22.50 लाख रुपए देने की शर्त पर छोड़ दिया। इसके बाद अफसर ने भोपाल आकर पुलिस से शिकायत की।

इनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज 
भेल अफसर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी शशांक ने रशियन बताकर जिस महिला को होशंगाबाद रोड स्थित होटल में भेजा था, उसे छोड़ने दीपक आया था। लड़की उसी के साथ लौट भी गई थी। इसके बाद रेप केस में फंसाने को लेकर धमकाने लगे। मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगे।  शशांक की धमकियों से परेशान होकर अफसर ने पुलिस में केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद शशांक उर्फ सन्नी, उसकी सहयोगी ममता द्विवेदी, दीपक भगोरे, पूजा राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया। शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: MP News: दुकानदारों को नाबालिग लगा रहा था चूना, मोबाइल में मिला फर्जी पेमेंट एप

5379487