Director General of Police : मध्य प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर तस्वीर साफ हो गई। 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना को एमपी का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा से पहले गृह विभाग ने शनिवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। 

कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। वह अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं। 1 दिसंबर को वह डीजीपी पद की शपथ लेंगे। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। 

30 नवंबर को रिटायर होंगे सुधीर सक्सेना 
वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 4 मार्च 2020 को बतौर डीजीपी नियुक्त किए गए थे। वह 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे माना जा रहा है कि कैलाश मकवाना 1 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। सीएम मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक विदेश यात्रा में हैं। उनके लौटते ही डीजीपी पदभार संभालेंगे। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किया था एक्शन 
आईपीएस कैलाश मकवाना पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं। शिवराज सरकार में वह डीजी लोकायुक्त थे। उनके रहते भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई थी। इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े मामलों में जांच शुरू की, लेकिन 6 माह बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया। 

उज्जैन के रहने वाले हैं नए डीजीपी 
मध्यप्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना सीएम मोहन यादव के गृहजिले उज्जैन के रहने वाले जिले हैं। भोपाल के मैनिट (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) से इंजीनियरिंग की है। वह पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन, लोकायुक्त डीजी और सीआईडी-इंटेलिजेंस स्पेशल डीजी जैसे अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: दबंग आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

साढ़े तीन साल में 7 तबादले 
आईपीएस मकाना ईमानदार और साफ छवि के पुलिस अधिकारी हैं। यही कारण है कि साढ़े तीन साल में उनके सात बार तबादले हुए। कमलनाथ सरकार में उनकी पोस्टिंग तीन बार की गई। 10 फरवरी 2019 को उन्हें एडीजी इंटेलीजेस बनाया गया। 1 अक्टूबर 2019 एडीजी प्रशासन, 20 फरवरी 2020 एडीजी नारकोटिक्स , 31 मार्च 2020 को एडीजी सीआईडी, 1 दिसंबर 2021 अध्यक्ष मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, 31 मई 2022 महानिदेशक लोकायुक्त और 2 दिसंबर 2022 को फिर से मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष बनाए गए।