Logo
Bhopal News: भोपाल के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी। 6 दिसंबर को कोलार प्लांट बंद (शट डाउन) रहेगा।

भोपाल (आनंद सक्सेना): कोलार जलप्रदाय परियोजना संयंत्र पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुक्रवार, 6 दिसंबर को शट डाउन लिए जाने के कारण कोलार परियोजना से होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

इन क्षेत्रों में नहीं होगी जल की आपूर्ति 
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहने के कारण जिन क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। उनमें बरखेड़ीकला क्षेत्र, डीआरपी लाईन क्षेत्र, नया सबरी नगर क्षेत्र, नया बसेरा, एजी कालोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कालोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कालोनी, एमआईजी एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्चयून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियों, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, नुजहत आफता में आंशिक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।  

इसके अलावा रेशम केन्द्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, संगम टॉकीज, गुरूबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्डिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मालवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूर महल रोड, बलाईपुरा, बढ़ाईपुरा, अमर बस्ती, पायगा नूर महल, चौकी इमामवाड़ा, हवा महल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वार्टर न्यू ओल्ड, सुनहरी बाग क्षेत्र, 12 दफ्तर की झुग्गियां, न्यू एमएलए क्वार्टर आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। निगम प्रशासन ने जलप्रदाय प्रभावित होने के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

5379487