भोपाल (आनंद सक्सेना): कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) टीम ने इंदौर मेट्रो रेल का इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है। यह इंस्पेक्शन 9 दिन तक चला और अब यह टीम भोपाल आने की तैयारी कर रही है। इस टीम के आने से पहले मेट्रो कंपनी भोपाल द्वारा सुभाष नगर से एम्स तक सभी अधूरे काम पूरे कर लिए जाएंगे। टेस्टिंग के दौरान टीम ने मेट्रो के रुकने का समय, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और कार्य की गुणवत्ता देख रही है।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, सीएमआरएस टीम के द्वारा इंदौर के कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की है और भोपाल में भी यही स्थिति रहेगी, क्योंकि निर्माण एजेंसियां और मॉनिटरिंग टीम एक समान ही है।
मेट्रो कंपनी के अनुसार, रेलवे की लखनऊ से आई टीम ने इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने से पहले जांच कर ली है। इससे यह तय हो गया है कि भोपाल से पहले इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। भोपाल में कमर्शियल रन जनवरी के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) टीम जनवरी में इंस्पेक्शन करने के लिए भोपाल आएगी। टीम की ओके रिपोर्ट मिलने के बाद लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
रेलवे की टीम से पहले इंदौर में रिचर्स डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) रेलवे की टीम ने इंदौर में अपना काम पूरा कर लिया। रेलवे की टीम ने इंदौर में 9 दिन रुक कर इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और गुणवत्ता की जांच गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर 3 के बीच मुख्य लाइन ट्रैक पर मेट्रो चलाकर जांच की।
टेस्टिंग के बाद एमडी चैतन्य ने कहा- ऑसिलेशन और परीक्षणों का सफल समापन इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मेट्रो टीम के साथ ही कॉन्ट्रेक्टर और कंसलटेंट की मेहनत का नतीजा है कि सभी टेस्ट बेहतर रहे हैं।