भोपाल। नगर निगम ने रविवार को सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो निर्माण के दूसरे फेस में बाधा बन रहे अतिक्रमणें को हटाया। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने मेट्रो रेल परियोजना में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के लिए एसीपी ट्रैफिक एवं मेट्रो टीम के साथ सिंधी कालोनी मंदिर से काजी कैम्प डीआईजी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

 निगम अमले ने बड़े पैमाने पर ठेलेए गुमठीए टपरे आदि हटाकर कई ट्रक सामग्री जप्त की। इसके साथ ही निगम अमले ने जेके रोड एवं कोलार क्षेत्र से भी गुमठीए ठेले आदि हटाने की कार्यवाही की और यातायात को सुगम बनाया।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने रविवार को मेट्रो रेल परियोजना के कार्य में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के लिए एसीपी ट्रैफिक एवं मेट्रो टीम के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया

और निर्देशन में सिंधी कालोनी मंदिर से काजी कैम्प डीआईजी चौराहे तक सड़क के दोनो ओर बड़े पैमाने पर रखी गुमठीए ठेलेए टपरे आदि को हटाने की कार्यवाही कराई साथ ही निगम अमले ने बड़े पैमाने पर ठेलेए गुमठीए टपरे आदि हटाकर कई ट्रक सामग्री जप्त की। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने जेके रोड एवं कोलार क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की और गुमठीए ठेलेए टपरे आदि हटाकर सामग्री जपत की और यातायात को सुगम बनाया।