आनंद सक्सेना, भोपाल। नगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदनों का सत्यापन कार्य न करने एवं कारण बताओ सूचना का उत्तर न देने वाले 5 सिटी मिशन मैनेजर्स का एक सप्ताह के वेतन को काटने की की कार्यवाही की है। निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार विगत 17 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में निकाय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु गत 11 नवम्बर को हितग्राहियों द्वारा पोर्टल पर किए गए आवेदनों के सत्यापन कार्य हेतु सिटी मिशन मैनेजर्स को निर्देशित किया गया था।

वेतन काटने की हुई कार्यवाही
परंतु उक्त कार्य में कोई प्रगति नहीं होने की दशा में गत 20 नवम्बर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के पश्चात भी कार्य में प्रगति नगण्य होना व कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया जाना वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं कार्य के प्रति लापरवाही है। निगम आयुक्त नारायन ने आदेशों की अवहेलना व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सिटी मिशन मैनेजर आशीष मिश्रा धनंजय सिंघई रूपाली सक्सेना नेहा उपाध्याय व श्वेता साहू के एक सप्ताह का वेतन काटने की कार्यवाही की है।।