Logo
Bhopal News: भोपाल में अनोखा मामला सामने आया। यहां दीवड़ सांप (बिना जहर वाला सांप) की फुफकार से एक युवक की मौत हो गई।

भोपाल (प्रकाश भोमरकर): भोपाल में दीवड़ सांप की फुफकर ने निगरानी बदमाश की जान ले ली। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित अरहेड़ी क्रेसर बस्ती में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर वह दवाई का ओवर डोज लेकर सो गया। इसके बाद उसकी नींद नहीं खुली। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

परिजन ने पुलिस को बताया कि 5 दिन पहले वह दीवड़ सांप के संपर्क में आया था। सांप की फुसकार से उसके बाएं हाथ में सूजन आ गई थी। असहनीय दर्द होने पर उसने दवाई का ओवरडोज लिया और सो गया। इसके बाद उसकी नींद नहीं खुली।

पुलिस के अनुसार, आकाश कुशवाह पिता बाबूलाल कुशवाह (22) अरहेड़ी, क्रेसर बस्ती, अयोध्या नगर में रहता था। वह अयोध्या नगर थाने का निगरानी बदमाश था। परिजन ने बताया कि करीब 5 दिन पूर्व वह शौच के लिए बाहर गया था। वहां से लौटा तो बताया कि दीवड़ सर्प ने फुसकार दिया है। कुछ देर बाद उसके हाथ में सूजन आने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां इलाज कराने के बाद वह घर लौट आया। उसने मेडिकल से दवाई ले ली थी।

दर्द बढ़ा तो खाया ओवरडोज
दीवड़ सर्प की फुसकार से उसके बाएं हाथ में लगातार सूजन बढ़ने लगी थी। आलम यह हो गए थे कि हाथ की चमड़ी फटने लगी और खून आने लगा। गुरुवार दोपहर उसे असहनीय दर्द हुआ और मेडिकल से लाई दर्द की दवा का उसने ओवर डोज ले लिया। दवा खाने के बाद वह सो गया था। इसके बाद उसकी नींद नहीं खुली। दोपहर में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

5379487