भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव): 1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग बदलने जा रहे हैं। रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। रेलवे नए साल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करेगा। भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
भोपाल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, 1 जनवरी से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। वहीं, मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी।
01 जनवरी 2025 से प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का समय परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12.30 बजे यानी 10 मिनट पहले रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी। यानी 5 मिनट बाद रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी।
इन ट्रेनों के भोपाल पहुंचने के समय में हुआ बदलाव
- गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 23.35 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 05.00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 08.10 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16.55 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16.25 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने गंतव्य पर 00.55 बजे पहुंचेगी।
मार्च से यह ट्रेनें नए नंबर से चलेगी
- 2 मार्च से गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22359 हो जाएगा।
- 4 मार्च से गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नया नंबर 22360 हो जाएगा।
- 3 मार्च से गाड़ी संख्या 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22553 हो जाएगा।
- 6 मार्च से गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नया नंबर 22554 हो जाएगा।
- 1 मार्च से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नया नंबर 20423 हो जाएगा।
- 1 मार्च से गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी का नया नंबर 20424 हो जाएगा।
मंडल के स्टेशनों पर इस समय पहुंचेगी ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 19.30 बजे आकर 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 16.10 बजे आकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 16.10 बजे आकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।