Logo
Bhopal News in Brief, 8 April: भोपाल में मंगलवार (8 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 8 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 35 इलाकों  में आज गुल रहेगी बिजली 
भोपाल के 35 इलाकों में मंगलवार को 1 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। रिगालिया कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना, हमीदिया रोड एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से 10 बजे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, बसंतकुंज एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, सुविधा विहार, लेक पर्ल गार्डन एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

यहां भी बिजली कटौती 
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर इन्क्लेव, फाइन कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिशकुंज 1 और 2, विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आदमपुर, छावनी, दोबरा, सेम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

280 करोड़ से 6-लेन में बदलेगा मिसरोद-औबेदुल्लागंज 4-लेन
राजधानी भोपाल के मिसरोद से लेकर औबेदुल्लागंज के बीच 19.32 किलोमीटर लंबे मौजूदा 4-लेन को 6-लेन में बदला जाएगा। इस पर 280 करोड़ का खर्च आएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। मोहन सरकार ने इन सभी के प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इन्हें 10 अप्रैल को धार के बदनावर में आ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा जाएगा। उम्मीद है कि सभी को स्वीकृति मिल जाएगी।  

कलेक्ट्रेट में एक मई से E-ऑफिस सिस्टम पर होगा काम 
एक मई से कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूरी तरह से E-ऑफिस सिस्टम से काम होगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को टाइम लिमिट बैठक में जिले के सभी विभागीय अफसरों को E-ऑफिस सेटअप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कोई भी फाइल की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। E-फाइल सिस्टम से नामांतरण, जाति-आय प्रमाण पत्र, भूमि विवाद आदि की फाइलें जल्दी निपटेंगी और फाइल किस स्तर पर कितनी देर रुकी है इसकी जवाबदेही बढ़ेगी। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हर कार्रवाई की लॉगिंग होगी। इस सिस्टम के तहत अधिकारी मोबाइल और लैपटॉप से भी फाइल देख सकते हैं।

पराली जलाने पर रोक के लिए बनेगी कार्ययोजना
भोपाल में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार होगाी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी रणनीति तैयार करेगा। इसके संबंध में शासन से मिले निर्देश के आधार पर कार्यवाही की जाना है। हर साल पराली के कारण वायु प्रदूषण के मामले सामने आ रहे हैं। इससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

एनजीटी के निर्देश, बिना अनुमति न हो पेड़ों की कटाई
भोपाल में पेड़ों की कटाई के मामले में एनजीटी ने सख्त रुख अपनाया। बिना अनुमति कटाई पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। मामले में वन विभाग और नगरीय निकाय से इनकी रिपोर्ट मांगी है। पेड़ों की कटाई के मामले में एनजीटी में नितिन सक्सेना ने याचिका लगाई। इस पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए हैं। अवधपुरी, कोलार सहित शहर में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर कटाने की गई है।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा। 

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 13 तक चलेगा 
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 13 अप्रैल तक आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।

5379487