Bhopal News in Brief, 10 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल से 'महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। 21 जनवरी 2025 को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से बनेगी। 5 रात और 6 दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में दर्शन कराने के बाद वापस लौटेगी। ट्रेन में उज्जैन, देवास, रानी कमलापति, नरसिंहपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे।
भोपाल के प्रमुख इवेंट्स
- चित्र प्रदर्शनी : भारत भवन में रूपाभ चित्र एवं शिल्प प्रदर्शनी शुरू हो रही है। 15 दिसंबर तक आयोजित इस प्रदर्शनी में 5 कलाकारों के चित्रों और शिल्पों को प्रदर्शित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
- नाटक मंचन: शहीद भवन सभागार में मंगलवार शाम 6:30 बजे से जन योद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तहत 'शौर्यगाथा' नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क है।
- फिल्म प्रदर्शन: शौर्य स्मारक में मंगलवार शाम 4 बजे से 'अवर टैंक मेन' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए स्मारक का टिकट लेना अनिवार्य है।
- बैले वर्कशॉप: जवाहर चौक स्थित चित्रांश भवन में चैतन्य सोश्यो-कल्चरल सोसायटी ने बैले वर्कशॉप आयोजित की है। इसमें अभिनय, ताल, लय, बोल, मूवमेंट्स, कोरियोग्राफी और प्रॉप्स के प्रयोग सिखाए जाएंगे। इस दौरान नई बैले रचना तैयार की जाएगी। डॉ. श्रुति कीर्ति बारिक के निर्देशन में यह वर्कशॉप दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
- भोपाल उत्सव मेला: टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला आयोजित किया गया है। 31 दिसंबर इसमें इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम की खरीदी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
इग्नू की परीक्षाएं 9 जनवरी तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।
निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। 6 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे। लेट फीस के साथ 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार के लिए 10 से 12 जनवरी तक मौका दिया गया है। परीक्षा 9 फरवरी को होनी है। एनटीए ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
CA फाउंडेशन एक्जाम 16 जनवरी को
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाउंडेशन की परीक्षा 16 जनवरी को होनी है। पहले यह परीक्षा 14 जनवरी को होनी थी, लेकिन अचानक डेट में बदलाव किया गया है।
कलचुरि समाज का विवाह सम्मेलन
कलार समाज ने 10 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया है। पूनम चौकसे ने बताया, इसमें दहेज प्रथा और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने कहा, सम्मेलन में आए लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि, समृद्ध परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्मेलन से करें।