Bhopal News in Brief, 13 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली 
भोपाल में गुरुवार (13 मार्च) को सुबह 6 से 6.30 बजे तक रामेश्वरम, दीक्षा नगर, अमृत होम्स, लैंड मार्क सहित आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी। रेतघाट, पीर गेट, पीतल नगरी, सिंधी मार्केट, जुमेराती, अलीगंज, चौकी इमामवाड़ा, नूर महल रोड, कुम्हारपुरा, कबाड़खाना में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक, राजीव नगर, प्रकाश नगर, शंकर नगर, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन, सागर लेक व्यू, वर्धमान ग्रीन सिटी, भवानी कैम्पस, गीत बंगलो, अभिनव होम्स, वैभव होम्स, बसंतकुंज, भेल नगर, इंद्रलोक, जनकपुरी इलाके में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, संजीव नगर, कम्फर्ट ग्रीन क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और 1250 क्वार्टर, कल्याणी भवन, तुलसी टॉवर इलाके में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

भूमिहार ब्राह्मण समाज का होली मिलन 16 को
भूमिहार ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह 16 मार्च को अरेरा हिल्स में होगा। इस दौरान भोजपुरी फाग गायन के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। समाज के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया, होली मिलन समारोह में हर्बल गुलाल और फूलों से होली खेली जाएगी।

बीफार्मा की परीक्षा 20 से
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की बीफार्मा प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रेल तक चलेंगी। वहीं थर्ड सेमेंस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं के लिए राजधानी में 50 और प्रदेश में 179 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। परीक्षाओं में करीब चीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

भोपाल में होली और रंगपंचमी  रहेगी कड़ी निगरानी
भोपाल में होली और रंगपंचमी के मद्देनजर कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के नेतृत्व में 300 पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर भाईचारे और साैहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की है। पुलिस आयुक्त ने कहा, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी। ताकि, आम नागरिक निश्चिंत होकर त्योहारों का आनंद ले सकें। 

बैंककर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 24-25 मार्च को 
पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति को लागू करने, नियमित कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करने और बैंकों में लाखों रिक्त पदों को अविलंब भरने जैसी मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। राजधानी में भी बैंक कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर सभाएं की। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। 

रंगभूमि सांस्कृतिक समिति का नाट्यमंचन 
रंगभूमि सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के तत्वावधान में 15 मार्च को हिंदी भवन में एक विशेष नाट्य मंचन "जिंदगी के रंग कई रे" का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को समर्पित होगा, जिसमें विभिन्न लघु कथाओं और कहानियों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी नेता जी - कानूनी कुमार सहित गोकुल सोनी, घनश्याम मैथिल 'अमृत', चरणजीत सिंह कुकरेजा, मनोरमा पंत, कांता राय, अनीता सक्सेना और यशवंत गोरे जैसे प्रतिष्ठित लेखकों की रचनाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। इस नाट्य मंचन का रूपांतरण एवं निर्देशन अशोक बुलानी द्वारा किया जा रहा है। 15 मार्च की शाम 5:30 बजे हिंदी भवन में ये अनूठी साहित्यिक और नाट्य प्रस्तुति होगी।

हिंदू उत्सव समिति का चल समारोह 14 को 
हिंदू उत्सव समिति का होली पर चल समारोह 14 मार्च शुक्रवार को दयानंद चौक जुमेराती से निकलेगा। समारोह जुमेराती गेट, घोड़ा नक्कास, कुंदन नमकीन, मंगलवारा,जैन मंदिर रोड, इतवारा, चिंतामन चौक, पीपल चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक सोमवारा, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी में समाप्त होगा। समारोह में डीजे, ढोल-ताशे, राधा-कृष्ण और भोलेनाथ के स्वरुप, फूल और रंगो भरे वाहनों पर लोगों के साथ होली खेलते हुए ट्राले पर धूमधाम के साथ निकलेगा। प्रत्येक चौराहे पर पानी के रंग भरे टैंकरों की बौछारों से हुलियारों स्वागत होगा।

अयोध्या नगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के मतदान 23 को
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अयोध्या नगर भोपाल के तृय वार्षिक (2025-2028) चुनाव 23 मार्च को हैं। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव राजा राम जैन ने बताया, नामांकन 15 से 20 मार्च तक होंगे। 22 मार्च तक नाम वापसी और 23 मार्च सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मतदान होंगे। इसी दिन शाम 6 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। सभी कार्य के लिए स्थाल वाचनालय डी-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल रहेगा।