Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार (12 मार्च) रात करीब 11 बजे गैस टैंकर ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है।
बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने समाचार एजेंसी को बताया, टैंकर रॉन्ग साइड में चल रहा था। पहले उसने पिकअप और फिर उसके पीछे चल रही कार को टक्कर मार दी। रात 11 बजे हुई इस घटना में चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, 3 लोगों ने रास्ते और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रॉन्ग साइड में जाकर मारी टक्कर
धार पुलिस के मुताबिक, रात 11 बजे इंडेन का गैस टैंकर (GJ 34 AY 8769) उज्जैन तरफ जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर रॉन्ग साइड पर जाकर उसने पहले बदनावर तरफ जा रहे पिकअप को टक्कर मारी। फिर उसके पीछे आ रही कार (MP 14 CD 2552) से भिड़ गया।
टैंकर के नीचे जा घुसा पिकअप
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप टैंकर के नीचे घुस गया और उसमें पांच में से 3 की मौत हो गई। 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला था।
यह भी पढ़ें: तोड़फोड़, आगजनी और पथराव: टीम इंडिया की जीत पर MP में हुआ जमकर बवाल, देखें Video
कार सवार चारों लोगों की मौत
दुर्घटनाग्रस्त कार में 4 लोग सवार थे। तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 1 को बदनावर सिविल अस्पताल से रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को कार सवार दो लोगों की जेब में आधार कॉर्ड मिले हैं। जिस आधार पर इनकी पहचान रतलाम जिले के नामली निवासी अनिल व्यास और मंदसौर के गिरधारी मखीजा के रूप में की है।
#WATCH धार, मध्य प्रदेश: CMHO आरके शिंदे ने कहा, "बदनावर के पास 3-4 वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं..." pic.twitter.com/pTZGtjHb8v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
6 की स्पॉट में मौत, एक रास्ते में दम तोड़ा
धार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके शिंदे ने बताया कि बदनावर के पास दुखद हादसा हुआ है। तीन-चार गाड़ियां टैंकर से टकरा गई हैं। इसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। 4 लोग घायल हुए हैं। 6 की स्पॉट में मौत हो गई, एक रास्ते में दम तोड़ दिया।