Bhopal News in Brief, 19 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल में आज रंगपंचमी का चल समारोह निकलेगा 
भोपाल में रंगपंचमी की धूम है। 19 मार्च को चल समारोह निकलेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है। डायवर्जन सुबह 8 बजे से आवश्यकतानुसार लागू रहेगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे। चल समारोह जनकपुरी सुभाष चौक (सर्राफा चौक) से प्रारंभ होकर लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, भवानी मंदिर सोमवारा, लखेरापुरा, पीपल चौक, चिंतामण चौक, इतवारा जैन मंदिर, मंगलवारा थाना, कुंदन नमकीन, घोड़ा नक्कास, अग्रवाल पुड़ी भंडार, छोटे भैया कॉर्नर से होते हुए हनुमानगंज रोड स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त होगा।

इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंध
मोती मस्जिद चौक से बुधवारा चौक, तलैया तिराहा से बुधवारा, भारत टॉकीज से इतवारा, चौकी इमामबाड़ा से जुमेराती, नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास, अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज चौक से नादरा बस स्टैंड और काजी कैंप से सिंधी कॉलोनी की ओर बुधवार को यातायात प्रतिबंध रहेगा। 

वन विहार की 100 मीटर सीमा ईको सेंसेटिव जोन घोषित
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क के 100 मीटर के दायरे को ईको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया है। जानवरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया। सर्वे में कोई आपत्ति भी नहीं आई। अफसरों के अनुसार, पिछले 15 दिन में राजस्व विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त समिति ने वन विहार की सीमा का सीमांकन किया। इस प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय निवासियों से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

बहाई समाज आज और कल मनाएगा नववर्ष नवरोज
बहाई समुदाय के 19 दिवसीय उपवास का आखिरी चरण चल रहा है। साथ ही बहाई नववर्ष नवरोज की तैयारियां भी शुरू हो गई है। बहाई समाज द्वारा सामूहिक रूप से नववर्ष का आयोजन 19 मार्च को बहाई भवन इंद्रपुरी में किया जाएगा, इसी प्रकार 20 मार्च को समाज के लोग अपने-अपने घरों, मोहल्लों में नववर्ष मनाएंगे। बहाई भवन में 19 मार्च को सामूहिक रूप से नवरोज का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मानव कल्याण, सुख समृदि्ध के लिए विशेष प्रार्थना होगी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख 
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। आवेदक 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सोमवार को आखिरी तारीख थी। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से 8 बजे तक रहेगा जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 15 अप्रैल है। 

अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई होगी शुरू 
भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 8 कारखाने 132 केवी की एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन की जद में आ रहे हैं, जो बड़े खतरे का संकेत है। इन कारखानों के यार्ड हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब हैं। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांसको) ने संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है और अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। 

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के मतदान 23 को
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अयोध्या नगर भोपाल के तृय वार्षिक(2025-2028) चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव राजा राम जैन ने बताया कि फॉर्म प्राप्ति दिनांक 15 मार्च 2025 से और जमा 20 मार्च तक और नाम वापसी दिनांक 22 मार्च तक की जा सकेगी। फॉर्म की प्राप्ति, जमा सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक चुनाव दिनांक 23 मार्च समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। साथ ही इसी दिन सायंकाल 6 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी। सभी कार्य के लिए स्थाल वाचनालय डी-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल रहेगा। 

बीफार्मा की परीक्षा कल से
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की बीफार्मा प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रेल तक चलेंगी। वहीं थर्ड सेमेंस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं के लिए राजधानी में 50 और प्रदेश में 179 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। परीक्षाओं में करीब चीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 24-25 मार्च को होगी
पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति को लागू करने, नियमित कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करने और बैंकों में लाखों रिक्त पदों को अविलंब भरने जैसी मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। राजधानी में भी बैंक कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर सभाएं की। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।