Bhopal News in Brief, 20 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन 35 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। होशंगाबाद रोड, चिनार फॉर्च्यून, नंदन पैलेस, सागर रॉयल, मिसरोद, कोरल कॉटेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बाग उमराव दुल्ला, इंद्रा कॉलोनी, ऐश बाग, महामाई का बाग, कब्रिस्तान, थाना बजरिया, बैकरी, बरखेड़ी फाटक, महामाई का बाग, चांदबड़, गरम गड्ढा रोड शंकराचार्य नगर, धोबी घाट निजामुद्दीन कॉलोनी, सागर एस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। ठेला रोड, जीएडी. चौराहा, मेयो अस्पताल, झिरनो का मंदिर, ताजुल मसाजिद, जीपीओ, एलबीएस अस्पताल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी।
इन इलाकों में भी बिजली कटौती
मेडिकल हॉस्टल, सजदा नादर, कर्बला रोड, मिशा अपार्टमेंट, महापुर निवास, नादरा कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक बिजली गुल रहेगी। शीतल हाइट, साईं पार्क, कौशल नगर, 11 मील, दीप मोहिनी, सहारा कॉलोनी, गुंज नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सस्ता भंडार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, ओम नगर, अंकित कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
शिक्षाविद 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
राजभवन ने अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरू की तलाश शुरू कर दी है। नए कुलगुरू के लिए राजभवन ने आवेदन मांगे हैं। शिक्षाविद 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा कुलगुरू प्रो. खेमचंद डेहरिया का कार्यकाल 29 जुलाई तक है। इसके पहले विश्वविद्यालय को नया कुलगुरू मिल जाएगा। राजभवन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। यदि कोई ऑफ लाइन राजभवन को आवेदन भेजेगा तो इसे मान्य नहीं किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 मार्च से
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानस भवन श्यामला हिल्स में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 और 23 मार्च को होगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों के अलावा अमरीका, इंडोनेशिया, श्रीलंका आदि देशों के भी विद्वान शामिल होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में दो दिनों में 10 सत्र होंगे, इस दौरान विद्वान रामायण के विभिन्न प्रसंगों के आधार पर शोध पत्र पेश करेंगे। रामायण के वैश्विक प्रचार-प्रसार और विभिन्न लोक कला से रामचरित मानस को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जाता है।
मानव संग्रहालय के समय में 1 से परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त, 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।
संत गजानन प्रकटोत्सव आज, मंदिरों में होगी विशेष पूजा
महाराष्ट्र के संत गजानन का प्रकट दिवस गुरुवार को राजधानी भोपाल में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के गजानन मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे। अभिषेक, पूजा अर्चना के साथ झुणका (प्याज ,बेसन, टमाटर की भाजी ) और ज्वार की रोटी का भोग लगाया जाएगा।
प्रकट उत्सव का आयोजन शहर में तकरीबन दस स्थानों पर किया जाएगा। इस दौरान गजानन मंदिर,ए सेक्टर ,सर्वधर्म कॉलोनी में सुबह 9 बजे से अभिषेक होगा। गजानन मंदिर शास्त्री में सुबह 9:30 बजे दोहावली पाठ, आरती होगी, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर,सरस्वती नगर में सुबह 10 बजे लघुरूद्र का आयोजन किया जाएगा।
आलोक चटर्जी की स्मृति नाट्य समारोह 1 से 4 तक
आहान शिक्षा संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति की ओर से आलोक चटर्जी की स्मृति में आहान त्रिदिवसीय नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। 1, 2 और 4 मार्च को रोजाना शाम 7 बजे तुलसी नगर स्थित संस्कार भारती में इसका आयोजन किया जाएगा। 1 मार्च को नाटक एक मुलाकात शकुंतला से का मंचन होगा। आलोक चटर्जी और शोभा चटर्जी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन शोभा चटर्जी ने किया है। 2 मार्च को नाटक संबोधन का मंचन होगा। लेखक और निर्देशक सुनील राज हैं। 4 मार्च को नाटक रश्मिरथी का मंचन होगा। लेखक रामधारी सिंह दिनकर हैं। परिकल्पना एवं निर्देशन तानाजी का है।
भोपाल जोनल कार्यालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर का दिल्ली तबादला
परिवहन विभाग के करोड़पति आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण की जांच के बीच ईडी भोपाल जोनल कार्यालय के अधिकारियों का तबादला किया गया है। भोपाल जोन कार्यालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का तबादला कर जोनल ऑफिस दिल्ली भेजा गया है। बता दें ईडी के यह अधिकारी सौरभ शर्मा मामले की जांच से जुड़े रहे हैं। इसी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर गिनी चंदना और हितेष भंडारी के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। दो नए अधिकारी बतौर डिप्टी डायरेक्टर पदस्थ किए गए है। मनीष सभरवाल और मुकेश कुमार को भोपाल जोनल ऑफिस और सुमित गोयल को इंदौर जोनल सब ऑफिस में पदस्थ किया गया है।
महाशिवरात्रि पर भोपाल में 50 स्थानों पर निकलेगी शिव बारात
राजधानी भोपाल में शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।
पुलिस वाटर Sports प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में पांच दिनों तक देशभर की जलपरियों का जलवा दिखेगा। 123 महिला खिलाड़ी कयाकिंग,केनोइंग और रोइंग में 180 पदकों के लिए अपना जौहर दिखाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को 24 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें कई राज्यों की पुलिस टीमें और केंद्रीय सुरक्षा बलों की इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी। बड़े तालाब में बना वॉटर Sports सेंटर देश में अपने आप में अनूठा है। यहां से निकले कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।