Logo
Bhopal News in Brief, 20 January: भोपाल में सोमवार (20 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 20 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल में 30 से अधिक क्षेत्र में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। शाहपुरा ए सेक्टर, ई 7, अमलताश, विवेक अपार्टमेंट, निर्मल नगर, रीगल कलश, शिवलोक चरण 4 और आसपास क्षेत्र में सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक लाइट की कटौती होगी। साउथ एन्क्लेव, दानापानी, आकाश अपार्टमेंट, बसंत कुंज और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी बंद रहेगी लाइट 
राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धि परिसर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, बाल भारती स्कूल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक बिजली गुल रहेगी। शुभ बिजनेस जोन, कोरल कासा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली बंद रहेगी। ताज मार्केट, जीपीओ कार्यालय, मेयो अस्पताल मजदूर नगर, कुम्हार पुरा, शर्मा कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी, रेजिमेंट रोड, शहजहांनाबाद वाटर टैंक, विनोबा कॉलोनी, पुरानी अदालत और आसपास क्षेत्र में 10 से दोपहर 03 बजे तक लाइट नहीं रहेगी।

मैनिट में पीएचडी थीसिस 28 तक होगी जमा
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के पीएचडी स्कॉलर्स अपनी थीसिस 28 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी पीएचडी स्कॉलर थीसिस सबमिट नहीं कर सकेगा। इस निर्णय के तहत, जो छात्र निर्धारित तिथि तक अपनी थीसिस जमा कर देंगे, उन्हें अगले सेमेस्टर की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। यह छात्रों के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि वे इस शुल्क से मुक्त हो जाएंगे, यदि वे निर्धारित समय सीमा तक अपनी शोध का काम पूरा कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 20 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

एसवीएल में इन्वेस्टमेंट टॉक 25 जनवरी को
एसवीएल (स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी) में 25 जनवरी को शाम 4 बजे से इन्वेस्टमेंट टॉक और चर्चा सत्र का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनमानस में निवेश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हुए जागरूकता लाने, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और समझदारी के साथ निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। लाइब्रेरी प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध-अनुभवी वित्तीय विशेषज्ञ और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप करम्बेलकर द्वारा निवेश के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी और प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद और चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

तार्तुफ का मंचन आज
समांतर संस्था की नवीन प्रस्तुति नाटक तार्तुफ का मंचन शहीद भवन में सोमवार शाम 7 बजे होगा। मोलियर द्वारा लिखित तार्तुफ हास्य व्यंग्य नाटक के निर्देशक पियूष पांडा हैं। यहां तार्तुफ का अर्थ होता है पाखंडी। मोलियर ने इस नाटक के माध्यम से धार्मिक पाखंड और मानव स्वभाव की कमजोरियों को उजागर किया है। शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार को सैन्य फिल्म 'मेन बिहाइंड द विंग्स' का प्रदर्शन किया जाएगा, इसके लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा। 

वाटर टैंक में डूबने से मासूम की मौत 
भोपाल में घर में बने 6 फीट गहरे अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में डूबने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। बच्ची खेलते-खेलते आंगन में आ गई थी। टैंक के ढक्कन पर खड़े होते ही अंदर गिर गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय परिजन घर के अंदर बातें कर रहे थे। घटना कोलार इलाके में रविवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक नगर निगम में सफाई कर्मी अनिल पथरोड़ पत्नी और बच्चों के साथ सुबह गेहूंखेड़ा कोलार में साली के घर आया हुआ था। शाम को घर के सदस्य अंदर कमरे में बातचीत कर रहे थे। बेटी अनिका आंगन में वाटर टैंक के पास खेलने लगी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। करीब आधे घंटे बाद परिजन को अनिका की याद आई।

तहसीलदारों को एक सप्ताह में नामांतरण का निपटान करना होगा
तहसीलदार नामांतरण प्रकरणों का निपटान करने अब अधिकतम एक सप्ताह का समय तय कर दिया है। भोपाल कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए गए हैं। हाल में प्रशासन ने पांच तहसीलदार व पांच नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर किए हैं। यदि प्रकरण निपटान में तेजी नहीं आई तो फिर से इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों को लंबित न रखने के लिए भी कहा है। मेट्रो विस्थापन काम में किसी भी प्रकार की देरी न हो इसके लिए निर्देश दिए हैं।

5379487