Bhopal News in Brief, 22 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 55 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 55 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, अभिनव होम्स, अवंतिका चरण 3 और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर लैंड मार्क, राधाकृष्ण पुरम, खेजड़ा बरामद, पीएमएवाई मल्टी, भानपुर खांटी, पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, सुरजीत ऑटो, बाग फरहत अफजा, ऐश बाग, जनता क्वार्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। अपूर्ति मॉल, महाबली नगर, साईनाथ, मां पार्वती नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी, आमिर ग्रीन होटल, कान्हा फन सिटी, माउंट कार्मल स्कूल, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक रेलवे कॉलोनी, नेत्र अस्पताल, सीआरपी, नगर निगम परिसर, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी वार्ड, संत की कुटिया और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। 
लालघाटी पेट्रोल पंप, विला अपार्टमेंट, लालघाटी चौराहा, बरेला गांव, लालघाटी रोड, कोहेफिजा हॉस्पिटल कलेक्टर ऑफ, कमिश्नर ऑफ, बीपीएल मोटर, लोकायुक्त ऑफ, गढ़ चौराहा, लोकायुक्त, एसबीआई, ईदगाह, विमल नर्सिंग होम, क्लासिक अपार्टमेंट, कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्प, माई कार शोरूम, वीआईपी गेस्ट हाउस, कोहेफिजा अस्पताल, कलेक्टोरेट रोड और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। 

भोपाल में 24 फरवरी को बदले रहेंगे रास्ते 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल आ रहे हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए नई यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इस दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। गांधीनगर तिराहा, लालघाटी, पॉलिटेक्निक चौराहा से लेकर रोशनपुरा तक दोपहर ढाई बजे से मालवाहक और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा, मछलीघर तिराहा और गांधीपार्क तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बाणगंगा, मछलीघर, पीएचक्यू तिराहा, भारत टॉकीज और रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपैक्स बैंक, बोर्ड ऑफिस, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज का इस्तेमाल करना होगा।

उड़िया फिल्म माया मिरिगा का प्रदर्शन 23 को
उत्कृष्ट विश्व सिनेमा से परिचित कराती सिने क्लासिक श्रृंखला के अंतर्गत 23 फरवरी को सुबह 11.30 बजे 1984 की प्रसिद्ध उड़िया फिल्म 'माया मिरिगा' का नि:शुल्क प्रदर्शन शिवाजी नगर स्थित महिला चेतना मंच के सभाकक्ष में किया जाएगा। यह फिल्म उन भावनात्मक संबंधों के बारे में है जो जीवन का आधार बनते हैं और इस कड़वी सच्चाई को उजागर करती है कि वे स्थायी नहीं रह सकते। नव-यथार्थवाद से प्रेरित इस फिल्म का नया संरक्षित प्रिंट फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

हर हर शंकर घर-घर शंकर' दूसरी धुनी आज 
पूर्व ज्योति सेवा संस्था शिव महापुराण कथा वाचक मुकेशजी के सानिध्य में हर-हर शंकर घर-घर शंकर शिव नाम संकीर्तन कर रही है। दूसरी धुनी 22 फरवरी को झूलेलाल मंदिर के कोडोमल हाल में शाम 6:00 से 8:00 तक लगाई जाएगी। आरती और प्रसादी वितरण होगा। घर-घर शंकर, हर-हर शंकर शिव नाम संकीर्तन सेवा भोले के दरबार द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। समिति अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि 22 फरवरी को शिव नाम का जाप किया जाएगा। समिति अर्चक पुरोहित राजकुमार गर्ग के सानिध्य में डॉ. भंभानी रोड स्थित भारतीय सिंधु सभा हाल में जाप किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन आज से 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानस भवन श्यामला हिल्स में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 और 23 मार्च को होगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों के अलावा अमरीका, इंडोनेशिया, श्रीलंका आदि देशों के भी विद्वान शामिल होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में दो दिनों में 10 सत्र होंगे, इस दौरान विद्वान रामायण के विभिन्न प्रसंगों के आधार पर शोध पत्र पेश करेंगे। रामायण के वैश्विक प्रचार-प्रसार और विभिन्न लोक कला से रामचरित मानस को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जाता है।

एक दिवसीय व्याख्यान 25 को
आपुलकी महाराष्ट्र मंडल, भोपाल की ओर से 25 फरवरी को शाम 6.30 बजे राजीव गांधी महाविद्यालय, त्रिलंगा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।डॉ शुभा साठे यहां विषय - वे तीन(सारवरकर परिवार की वीर स्त्रियां) एवं मराठी साहित्यकार सुषमा ठाकुर विषय - मराठी भाषा गौरव दिन पर व्याख्यान देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पिंपळीकर करेंगे।  

26 को 50 स्थानों पर निकलेगी शिव बारात 
राजधानी भोपाल में  शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।  

मानव संग्रहालय के समय में 1 से परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त, 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।

विश्वकर्मा समाज का परिचय सम्मेलन कल 
सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा रविवार को दुर्गा धाम मंदिर अशोका गार्डन युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें 400 बायोडाटा समिति को प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आयोजन स्थल पर सामाजिक ज्योतिषाचार्यो का कुंडली मिलान में भी किया जाएगा। अभिभावकों को समस्या का त्वरित निदान भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान विश्वकर्मा तथा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ होगी।