Logo
PM Modi Bageshwar Dham Visit: PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय MP दौरे पर रहेंगे। रविवार (23 फरवरी) को छतरपुर के गढ़ा (राजनगर) में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और 24 को भोपाल में GIS का शुभारंभ करेंगे। कैंसर बागेश्वर धाम जन सेवा समिति बना रही है।

PM Modi Bageshwar Dham Visit: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में  218 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। छतरपुर के गढ़ा गांव (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल से न सिर्फ का बुन्देलखण्ड बल्कि, आसपास के इलाके के लोगों को भी फायदा होगा। 

छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाला मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट बुन्देलखण्ड के लिए दूसरी बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात इस क्षेत्र को दी है। 

100 बेड का होगा अस्पताल 
बागेश्वर धाम मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट 218 करोड़ की लागत से बनाया जाना है। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। अगले 36 महीनों में इसे कंपलीट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पहले चरण में इस अस्पतल 100 बिस्तरों की सुविधा होगी। अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार दिया जाएगा। 

 

 

5379487