Logo
Bhopal News in Brief, 22 January: भोपाल में बुधवार (22 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 22 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। बसंत कुंज, विकास कुंज, सिंधु साम्राज्य, पार्श्व मंडप और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई 7, लाला लाजपत राय, अमन अपार्टमेंट और आसपास क्षेत्र में सुबह 6 से सुबह 7 बजे तक लाइट बंद रहेगी। गायत्री विहार, ऋषि विहार, केश विहार, अरविंद विहार और आसपास क्षेत्र में दोपहर 1:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली 
समदापा चरण 1 और 2 के आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अमलताश कॉलोनी, स्टर्लिंग, छत्रपति, चाण्क्यपुरी, सुरेंद्र स्टेट, सीआई कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। नादिर कॉलोनी, बाल भवन, श्यामला हिल्स, विंड एंड वेव्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ग्रीन वैली, कोल्हुआ गांव, सागर लैंड मार्क, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, कम्फर्ट हाइट, रजत नगर, विवेकानंद नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लाइट बंद रहेगी।

यहां भी बिजली कटौती 
सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विट्ठल नगर, मेस कॉलोनी, जानकी नगर, भेंसाखेड़ी, आकाश गार्डन, मंडी बैरागढ़ और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।  दानिश हिल्स व्यू, कान्हा कुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, गुड शेफर्ड कॉलोनी, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, अंबेडकर नगर, सर्वधर्म डी सेक्टर, नेता जी हिल्स, सीआई पार्क और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 22 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी तक चलती रहेगी
महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल से उज्जैन के बीच चलाई जा रही 09313/09314 उज्जैन भोपाल-उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्णय लिया है। 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल उज्जैन से 31 जनवरी तक चलती रहेगी। जबकि 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 1 फरवरी तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय हाल्ट के समय आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/ प्रस्थान समय, हाल्ट सहित अन्य जानकारियों के लिए यात्रीगण वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

न्यू मार्केट में चुनाव प्रक्रिया तेज, 25 को चुनाव अधिकारी की घोषणा
भोपाल में न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। संस्था की 25 जनवरी को बैठक होने जा रही है। चुनाव अधिकारी की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी ही चुनाव की तारीख तय करेंगे। संस्था की तरफ से इसकी जानकारी असिस्टेंट रजिस्ट्रार, फर्म्स और संस्थाएं को भी दे दी गई है। दरअसल असिस्टेंट रजिस्ट्रार, फर्म्स और संस्थाएं की तरफ से 16 जनवरी को एक पत्र महासंघ को लिखा गया था। इसमें अगले 20 दिन में महासंघ के चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पत्र के बाद व्यापारियों की संस्था की तरफ से 25 जनवरी को प्रबंधकारिणी की बैठक रखने का निर्णय लिया है।  

23 जनवरी को मनेगा 'बेटियों का उत्सव'
सामाजिक संस्था सरोकार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को 'बेटियों का उत्सव' मनाने जा रही है। इस वर्ष सरकार ने द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम 'उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना' रखी है। कार्यक्रम में गीत, संगीत, कविता, क्विज जैसी विभिन्न गतिविधियां होंगी। साथ ही, विद्यार्थियों के साथ लैंगिक भेदभाव, बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

मिसरोद फाटक 23 और 24 जनवरी को रहेगा बंद
भोपाल मंडल के मिसरोद रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्थित रेलवे फाटक (मिसरोद रेलवे क्रॉसिंग) पर ट्रैक अनुरक्षण (टीआरआर) कार्य किया जाना है। इस दौरान यह फाटक 23 और 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। रेलवे ने इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में मिसरोद गांव के अंडरब्रिज और बावड़िया कलां के फ्लाइओवर का उपयोग करने की सलाह दी है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि हम यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान वह वैकल्पिक मार्ग के रूप में मिसरोद गांव के अंडर ब्रिज और बावड़िया कलां के फ्लाइओवर का इस्तेमाल करें।

5379487