Bhopal News in Brief, 3 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल में ASI ने किया पत्नी-साली का मर्डर
भोपाल के ऐशबाग इलाके में एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद मौके से फरार हो गया। घरेलू काम करने वाली बाई ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी के घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी पहुंचे हैं।

भोपाल गैस कांड: भोपाल में आज स्थानीय अवकाश  
भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी मंगलवार को है। राज्य शासन ने भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। एक दिन पहले सोमवार को गैस पीड़ितों से जुड़े संगठनों ने मशाल रैली और श्रद्धांजलि सभा की। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने बने स्मारक पर गैस पीड़ित इकट्‌ठा हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वे लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने गैस त्रासदी के दौरान अपनों को खोया और खुद भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

बांग्लादेश की घटना के विरोध में भोपाल के व्यापारी काली पट्टी बांधेगे 
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुराने शहर के थोक किराना, दाल-चावल, तेल-शक्कर व्यापारी मंगलवार(3 दिसंबर) से काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। व्यापारियों ने भारत सरकार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार सहन करने लायक नहीं है। पूरा सनातनी समाज उनके साथ खड़ा है। भारत सरकार को इस मामले में बांग्लादेश की सरकार को कड़ा संदेश देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 3 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

इग्नू की परीक्षा में शामिल होंगे 2 हजार छात्र
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर सत्र की परीक्षा 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) दोनों प्रोगाम के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भोपाल से इस परीक्षा में करीब 2 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UPSC-MPPSC की नि:शुल्क कोचिंग क्लास 5 दिसंबर से शुरू होगी 
जिला प्रशासन यूपीएससी और एमपीपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ 5 दिसंबर से शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज गिन्नौरी भोपाल में शुरू होगी। संयुक्त संचालक नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस राम लखन मीणा के अनुसार 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक सिविल सर्विसेज की नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। लगभग एक हजार छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 24 नवंबर को एक टेस्ट आयोजित किया गया था। इसमें 150 छात्र छात्राओं को लिस्टेड किया गया है।

रेलवे ओवरब्रिज अब नर्मदापुरम रोड भी पार करेगा
बावड़िया तिराहा से रेलवे लाइन पार कर ऑशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज अब नर्मदापुरम रोड को भी पार करेगा। इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। संबंधित इंजीनियर ओवरब्रिज की डिजाइन को बदलने की प्रक्रिया कर रहे हैं। ब्रिज अभी विद्यानगर आइएसबीटी के पास यानी रोड से पहले ही उतारना प्रस्तावित है, लेकिन इससे रोड पर ट्रैफिक कंजंक्शन बढ़ने के साथ ही कोलार, बावड़िया से कटारा और आगे का क्षेत्र सीधे कनेक्शन भी नहीं बन पा रहा है। 1253 ओवरब्रिज को बनाने में 120 करोड़ रुपए का बजट तय है।