Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार (4 दिसंबर) को होगी। मंत्रालय में होने वाली बैठक में जर्मनी और लंदन से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों और आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर भी मंत्रियों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
इन मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव अपने मंत्रियों को जर्मनी और लंदन से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ के प्रस्तावों की जानकारी देंगे। सीएम निवेश प्रस्तावों को साकार करने के लिए उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर विचार-विमर्श होगा। एमपी में विकास योजनाओं और विभागीय कार्यों से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 4 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
सीएम श्रमिकों परिवारों को देंगे बड़ा तोहफा
सीएम मोहन यादव बुधवार को श्रमिकों परिवारों को बड़ा तोहफा देंगे। CM सिंगल क्लिक से 10236 श्रमिक परिवारों को 225 करोड़ सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। सीएम मंत्रालय में अपने कक्ष से ही संबल योजना के तहत दी जाने वाली अनुग्रह सहायता श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। पहली बार आधार से लिंक किए गए श्रमिक परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। बता दें कि इस योजना में अब तक 1 करोड़ 75 लाख 22 हजार श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं। 2 लाख 57 हजार 470 श्रमिक परिवारों को अंत्येष्टि सहायता मिल चुकी है। 2 लाख 89 हजार 791 परिवारों को अनुग्रह सहायता प्रदान की जा चुकी है।