Bhopal News in Brief, 30 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
समर शेड्यूल जारी: जबलपुर, रीवा, रायपुर के लिए डायरेक्ट उड़ान
भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 मार्च से नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने समर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है। समर शेड्यूल के तहत रीवा, जबलपुर, रायपुर के लिए अब भोपाल से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी। भोपाल एयरपोर्ट से रीवा के लिए प्रतिदिन दोपहर 1:50 पर फ्लाई बिग एविएशन कंपनी की फ्लाइट रीवा के लिए रवाना होगी। इंडिगो एयरलाइंस दोपहर 2:10 पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन करेगी।
दिल्ली के लिए 8 फ्लाइट
रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस सुबह 9:40 पर प्रतिदिन नियमित उड़ान का संचालन करेगी। पुणे के लिए दोपहर 3:00 बजे नियमित उड़ान सेवा की घोषणा की गई है। दिल्ली के लिए सर्वाधिक 8 फ्लाइट का ऐलान हुआ है। इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस संचालित पांच विमान बेंगलुरु-हैदराबाद के लिए तीन-तीन ट्रिप में सेवाएं देंगे। इंडिगो एयरलाइंस की तीन फ्लाइट नियमित रूप से तीन ट्रिप मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगी। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस समर शेड्यूल के दौरान ही कुछ नए डेस्टिनेशन की घोषणा कर सकती है।
भोपाल में चार दिन बंद रहेंगी मांस की दुकानें
राजधानी भोपाल में चार दिन मांस की बिक्री नहीं होगी। नगर निगम ने चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग के बीच भोपाल नगर निगम ने चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। भोपाल नगर निगम की तरफ से धार्मिक अवसरों पर मांस बिक्री बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
1 अप्रैल से करदाताओं को चुकानी होगी दोगुना राशि
भोपाल नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष 2024-25 का सम्पत्तिकर, जल प्रभार और अन्य करों का भुगतान 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करें। 31 मार्च तक भुगतान नहीं किया तो 1 अप्रेल से करदाताओं को दोगुना राशि चुकानी पड़ेगी। सरकार ने 31 मार्च तक सम्पत्तिकर, जल प्रभार और अन्य उपभोक्ता प्रभार की ऑनलाइन राशि जमा करने पर 100 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी है। करदाताओं की सुविधा के लिए निगम के सभी जोन और वार्ड कार्यालय रविवार और सोमवार को भी खुले रहेंगे। निगम ने यह भी बताया कि यदि करदाता संपत्तियों का संपत्ति कर 31 मार्च तक नहीं जमा करते हैं, तो उन्हें 50 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी।
भोपाल के 130 से अधिक मंदिरों में रामदरबार
चैत्र नवरात्र की नवमी पर 6 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भोपाल में राम दरबार की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शहर में पिछले सवा साल में दस से अधिक स्थानों पर राम मंदिर का निर्माण और जीर्णोद्धार के साथ राम दरबार की स्थापना की गई है। वर्तमान में शहर में 50 से अधिक स्थानों पर राम मंदिर हैं, जबकि 130 से अधिक मंदिरों में राम दरबार विराजमान हैं।
भोपाल में आज मनेगी बोहरा समुदाय की ईद
रमजान माह की इबादतों के बाद रविवार सुबह बोहरा समाज ईद उल-फित्र का जश्न मनाएगा। भोपाल की विभिन्न मस्जिदों में सुबह 6 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद समाज के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देंगे और खास पकवान शीर खुरमा का आनंद लेंगे। साथ ही, परंपरा के अनुसार बच्चों को ईदी भी दी जाएगी। बता दें कि भोपाल जिले में बोहरा समाज के लगभग 7 हजार लोग निवास करते हैं। वे शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करेंगे।
वी. अनुराधा का एकल कत्थक आज
चैतन्य सोश्यो कल्चरल सोसायटी की ओर से आयोजित स्व.गुल बर्द्धन राष्ट्रीय नृत्य, नाट्य, बैले समारोह "स्वयं सिद्धा - 2" का आयोजन रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप सभागार में किया जा रहा है। इसके तहत 30 मार्च को शाम 7 बजे वरिष्ठ नृत्यांगना वी. अनुराधा सिंह का एकल कत्थक नृत्य होगा। इसके साथ ही 31 मार्च को कार्तिक कला अकादमी, इंदौर की ओर से कत्थक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी। संकल्पना, निर्देशन सुचित्रा हरमलकर का है।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 1 अप्रैल से
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस तय कराने आवेदन 31 तक
इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की फीस निर्धारण के लिए 31 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश और फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) के अनुसार, कॉलेज हर साल 6 प्रतिशत महंगाई और 15 प्रतिशत डेवलपमेंट पर फीस बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी कॉलेजों की बैलेंसशीट के अनुसार होगी। एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिटेशन) से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों और एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) या एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज़) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा।