Logo
Bhopal News in Brief, 5 March: भोपाल में बुधवार (5 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 5 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 45 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। सूरज नगर, बरखेड़ा कलां, बिशनखेड़ी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। तुलसी नगर, क्रिस्टल ग्रीन, अभिनव होम्स, साईं कॉलोनी, सूरज कुंज और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। कदंबनी, आशिमा रॉयल सिटी, लैंड मार्क, अमृत होम्स, किलो पार्क और आसपास के क्षेत्र। समय: सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।  सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बागमुगलिया, अरविंद विहार, कुन्दन नगर, शंकरा चर्या नगर और आसपास क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
डीके टावर, पल्लवी नगर, ओपल रीजेंसी, पार्क विला, खनूजा इन्क्लेव, अधिष्ठान और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:30 से सुबह 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आधारशिला, सुरभि मोहिनी, सिन्धु प्राज्ञ, विद्या सागर और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। विवेकानंद कॉलोनी, बिलाल कॉलोनी, वकील कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, कृष्णा नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। 

यहां भी गुल रहेगी बिजली 
जाट एरिया, कैंप नंबर 12, सत्यम नगर, माथी नगर, नंदा नगर और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। शीतल हाइट, साईं पार्क, कैलाश नगर, निर्मल एस्टेट और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इनायतपुरा, करिया और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।

रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के बीच हुआ मेट्रो का ट्रायल
भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के बीच पहली बार मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हुआ। मंगलवार शाम को रानी कमलापति से रवाना मेट्रो ट्रेन ने गणेश मंदिर साकेत नगर के बीच बने स्टील के रेलवे ओवरब्रिज को पहली बार पार किया। शाम को ट्रायल पूरा किया गया। करीब पांच बजे ट्रेन को रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के लिए रवाना किया गया। मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से चलकर रेलवे ओवर ब्रिज, डीआरएम ऑफिस व अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची। मेट्रो ट्रेन का एम्स की और ट्रायल 10 किमी प्रतिघंटा की गति से हुआ।  

जवाहर बाल भवन में 'रविरंग महोत्सव' आज से 
राजधानी भोपाल के जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से चार दिवसीय रविरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्देश्य रविलाल सांगड़े की जनसरोकारी कला यात्रा एवं कलाओं में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करना है, जिसमें बच्चों की कला सहभागिता भी प्रमुख रूप से शामिल है। इस समारोह में चार दिन तक अनेक कला विधाओं का समागम एक साथ, एक ही जगह पर होगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि नौ बजे तक चलेगा। प्रतिदिन कला में महिलाओं की सहभागिता से जुड़े अलग-अलग विषयों पर व्यक्तव्य एवं गोष्ठी दोपहर के समय में आयोजित की जाएंगी।

रेडक्रॉस में न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर आज से 
शिवाजी नगर स्थित रेडक्रॉस चिकित्सालय के आयुष केंद्र में बुधवार और गुरुवार दो दिन निःशुल्क न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा। जिसमें आयुष पद्धति से विभिन्न जटिल व गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए डॉ. प्रद्युम्न गुप्ता और डॉ. अमित वाघचौरे परामर्श देंगे।  शिविर में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधा दर्द, मंदबुद्धि बच्चे, सीपी चाइल्ड, मंगोल चाइल्ड, अनिद्रा, डिप्रेसन, पारकिसन, हार्ट, किडनी, लीवर, अस्थमा, थायराइड, महिलाओं के मासिक संबंधी विकार, जैसे कई रोगों के मरीजों को परामर्श दिया जाएगा।

भारत भवन में आद्या समारोह कल से 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत भवन में स्त्री रचनाशीलता पर केंद्रित आद्या समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 6 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय इस समारोह में नृत्य, गायन, कला, शिल्प और रचनाशीलता पर केंद्रित सभाएं होंगी। समारोह में पहली बार संगीत प्रेमियों को एक साथ 11 महिला कलाकारों द्वारा वायलिन वादन की सामूहिक प्रस्तुति देखने का अवसर मिलेगा। समारोह का शुभारंभ प्रख्यात कलाकार और भारत भवन की न्यासी भूरी बाई करेंगी। पहले दिन 6 मार्च को शाम 6.30 बजे रंगलिपी में जनजातीय महिला कलाकारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। शाम 7 बजे भूमिका दुबे के निर्देशन में नाटक केला का मंचन होगा।

राजधानी में राउंड द क्लॉक बनेगी स्वच्छ एनर्जी
राजधानी भोपाल आने वाले वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा का एक नया पॉवर सेंटर बनेगा। सोलर पैनल से जुड़ीं तीन बड़ी कंपनियां भोपाल में अपने प्लांट स्थापित करने जा रही हैं। जिन प्रमुख कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखायी है, उनमें जिंदल, केपीआइ ग्रीन और केपी ग्रुप प्रमुख हैं। इनके हाइब्रिड प्लांट होंगे। इनसे राउंड द क्लॉक यानी दिन-रात दोनों समय 24 घंटे बिजली मिलेगी। प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा में पौने छह लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इसका 10 फीसदी भी भोपाल के हिस्से में आया तो यह राशि 50 हजार करोड़ रुपए होगी। यदि ये कंपनियां 2200 मेगावाट एनर्जी पैदा करेंगी तो पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। 

बिजली कंपनी में नया नियम लागू
राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी ने इंजीनियर्स के लिए अब नया नियम लागू कर दिया है। कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघई ने कहा कि अप्रैल में कर्मचारियों की समीक्षा होगी और पदस्थापना में बड़ा बदलाव भी होगा। मार्च माह में बकाया वसूली से लेकर बेहतर बिजली प्रदान करने, शिकायत निवारण करने के मामले में जो बेहतर परफॉर्म करेगा, उसे अप्रैल में समीक्षा के बाद बेहतर पोजीशन दी जाएगी।  

मानस भवन में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 से
श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 और 23 मार्च को किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश विदेश के विद्वान जुटेंगे। इस दौरान रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित शोध प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन में 4 विशेष सत्र सहित कुल 12 सत्र होंगे। इस सम्मेलन में अमरीका, श्रीलंका, जापान, चीन आदि देशों से विद्वान शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है।

वन विहार में वन्य प्राणियों की गिनती आज से 
वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की गिनती 5 से 7 मार्च तक चलेगी। गिनती सुबह 7 से 9 बजे तक की जाएगी। इसलिए वन विहार में सुबह 6.30 से 10 बजे तक टूरिस्ट एंट्री नहीं ले सकेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे टूरिस्ट वन विहार में घूम सकते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487