Logo
Bhopal News in Brief, 7 December: भोपाल में शनिवार (7 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...

Bhopal News in Brief, 7 December : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल में अपहरण के बाद युवक की हत्या 
भोपाल में अपहरण के बाद युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छोला थाना क्षेत्र निवासी संदीप प्रजापति 2 दिसंबर को लापता हुआ था। 6 दिसंबर को उसका शव रातापानी के जंगल में मिला। पुलिस ने बताया, आरोपी अवकेश ने संदीप की हत्या कर उसके फोन से परिजनों को फोन कर पुलिस को गुमराह करता रहा।   

भोपाल से 'महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। 21 जनवरी 2025 को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से बनेगी। 5 रात और 6 दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में दर्शन कराने के बाद वापस लौटेगी। ट्रेन में उज्जैन, देवास, रानी कमलापति, नरसिंहपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे। 

सीए फाउंडेशन परीक्षा 16 जनवरी को‎
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎ (आईसीएआई) ने सीए (चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट) ‎फाउंडेशन परीक्षा की डेट बदली है। पहले यह परीक्षा 14 ‎जनवरी को होनी थी, लेकिन अब ‎16 जनवरी को होगी।‎

यूपीएससी आवेदन प्रक्रिया कल तक‎
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में‎ नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है। 8 ‎दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन होंगे। अगस्त में हुई भर्ती परीक्षा के बाद आयोग ने 3321 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है।  

कलचुरि समाज का विवाह सम्मेलन
कलार समाज ने 10 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया है। पूनम चौकसे ने बताया, इसमें दहेज प्रथा और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने कहा, सम्मेलन में आए लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि, समृद्ध परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्मेलन से करें।  

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

इग्नू की परीक्षाएं 9 जनवरी तक 
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।  

मैनिट में स्त्री सम्मेलन 
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), ट्रिपल आईटी और विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद ने राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी स्त्री आयोजित किया है। शनिवार को दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। देशभर से 40 महिला वैज्ञानिक शामिल हो रही हैं। विज्ञान भारती के संगठन मंत्री शिव कुमार भी अपनी बात रखेंगे। 
 

5379487