Logo
Bhopal News in Brief, 8 December: भोपाल में रविवार ( 8 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...

Bhopal News in Brief, 8 December : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन 
भोपाल में रविवार सुबह ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ‘रन भोपाल रन 2024’ हुई। टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई 10 किमी की इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 5 से 6 हजार वॉलिंटियर्स ने व्यवस्था संभाली। दौड़ सुबह 5.30 बजे शुरू हुई दौड़ टीटी नगर से शुरू हुई और मेन गेट से जैन मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा से यू-टर्न लेकर उसी रास्ते से पुन: टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। 

यूपीएससी आवेदन प्रक्रिया आज तक‎
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में‎ नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है। 8 ‎दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन होंगे। अगस्त में हुई भर्ती परीक्षा के बाद आयोग ने 3321 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है।  

भोपाल के प्रमुख कार्यक्रम 

  • लोक गायकी: मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स में रविवार शाम 6 बजे से लोक कंठ (मध्यप्रदेश की लोक गायकी के रंग) कार्यक्रम होगा। 
  • नाटक मंचन: शहीद भवन सभागार में शाम 6:30 बजे से नाटक अजीजउन निसा का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तहत किया जा रहा है। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क है। 
  • फिल्म प्रदर्शन: भारत भवन में रविवार शाम 6 बजे निर्देशक मणि कौल की फिल्म 'ध्रुपद' दिखाई जाएगी।
  • फिल्म प्रदर्शन: शौर्य स्मारक में रविवार शाम 4 बजे से फिल्म 'विजिल इन द स्नो' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए स्मारक का टिकट लेना अनिवार्य है। 

भोपाल से 'महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। 21 जनवरी 2025 को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से बनेगी। 5 रात और 6 दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में दर्शन कराने के बाद वापस लौटेगी। ट्रेन में उज्जैन, देवास, रानी कमलापति, नरसिंहपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे। 

सीए फाउंडेशन परीक्षा 16 जनवरी को‎
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎ (आईसीएआई) ने सीए (चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट) ‎फाउंडेशन परीक्षा की डेट बदली है। पहले यह परीक्षा 14 ‎जनवरी को होनी थी, लेकिन अब ‎16 जनवरी को होगी।‎

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कलचुरि समाज का विवाह सम्मेलन
कलार समाज ने 10 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया है। पूनम चौकसे ने बताया, इसमें दहेज प्रथा और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने कहा, सम्मेलन में आए लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि, समृद्ध परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्मेलन से करें।  

इग्नू की परीक्षाएं 9 जनवरी तक 
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।  

5379487