भोपाल। आनंद सक्सेना, केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम कभी भी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आ सकती है। इसको लेकर रोजाना नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण पूरे शहर का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं जा रहा कि स्वास्थ्य अधिकारीए सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और दरोगाओं को दंडित न किया जा रहा हो। इसके बाद भी शहर में चारों तरफ कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं। निगम आयुक्त ने सोमवार को फिर एक गंदगी देख कर दरोगा का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को लेकर एमआईसी भी प्रश्नचिन्ह लगा चुकी है। इसके बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है।

आयुक्त हरेंद्र नारायण एमआईसी सदस्यों से कह चुके हैं कि केंद्र की टीम कभी भी आ सकती है। इसलिए स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी अपर आयुक्त को अभी बदला नहीं जा सकता। आयुक्त की इस कार्यप्रणाली के बाद भी कचरे के ढेर कम नहीं हो रहे हैं। निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन द्वारा शहर की साफ.सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुसार कार्यों को बेहतर बनाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ.सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। 

सोमवार को वीसी के माध्यम से आयुक्त ने निर्देशित किया कि वार्ड स्तर पर दरोगा, वाहन चालक व अन्य कर्मी आपसी संवाद व समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार कर साफ.सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए और कार्य योजना से मुख्यालय को भी अवगत कराया जाए। निगम आयुक्त नारायन ने जोन 17 में साफ.सर्फाइ व्यवस्था संतोषजनक न होने तथा गंदगी के ढ़ेर पाए जाने के बाद भी कार्य में सुधार न होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड 75 के दरोगा का 15 दिवस का वेतन काटने तथा जोन क्र 17 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता हेतु पदस्थ जोन नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

कचरा जलाने पर जुर्माना
निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सीएंडडी वेस्ट व खुले में भवन निर्माण करने वालों पर सख्ती से स्पॉट फाईन आदि की कार्यवाही की जाए। आयुक्त नारायन ने चार इमली एवं रविशंकर नगर, बोर्ड ऑफिस कालोनी का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान रविशंकर नगर स्थित वालीबाल ग्राउंड के किनारे कचरा जलाते पाए जाने पर अपने समक्ष ही आग बुझाई  और आग लगाने वाले रहवासी विश्वनाथ पर 500 रुपये का स्पॉट फाईन भी कराया।