Logo
Special Train: उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन नौ बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 12:40 बजे संत हिरदाराम नगर और एक बजे भोपाल पहुंचेगी। उज्जैन में भोपाल की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और अन्य ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Special Train: मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए भोपाल से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन गुरुवार से शुरू हो रही है। उज्जैन -भोपाल-उज्जैन के मध्य ट्रेन 09313, 09314 स्पेशल ट्रेन को रेलवे विभाग ने प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है।

31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन नौ बजे
यह ट्रेन नंबर 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन नौ बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 12:40 बजे संत हिरदाराम नगर और एक बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से एक सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन 2:10 बजे चलकर, 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह निर्णय ट्रेनों में बढ़ते यात्री दबाव को कम करने के लिए लिया गया है।

यहां होगा ट्रेन का स्टॉपेज
उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन कई स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। दोनों ही प्रमुख रेलवे स्टेशनों की दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। भोपाल के साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों को भी ट्रेन के संचालन से सुविधा मिलेगी।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या
बता दें कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भोपाल की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और अन्य ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उज्जैन और भोपाल स्टेशन के बीच इससे पहले भी चलाई गई है। अब स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के चलने से बाबा महाकाल के भक्तों को आवागमन करने में आरामदायक सुविधा मिल सकेगी। 

5379487