Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टीचर ने 11वीं के छात्र को बेरहमी पूर्वक पीटा है। शिक्षक की पिटाई से छात्र के पैरों की चमड़ी उधड़ गई है। मामला सेंट माइकल स्कूल का है। हालांकि प्राचार्य ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
मानसिक हालत खराब
छात्र के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि टीचर ने उसे फुटबॉल की तरह लातों से मारा है। उसने अबान सर के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की है। कहा, पिटाई के बाद छात्र की मानसिक हालत खराब है।
साथी छात्र से हुआ था विवाद
शिकायती पत्र के अनुसार छात्र भोपाल की सेंट माइकल स्कूल में 11 कक्षा पढ़ता है। 9 जनवरी की सुबह 8:30 बजे स्कूल परिसर में उसका सहपाठी से विवाद हो गया। इस पर अबान सर छात्र की जमकर पिटाई कर दी।
पिड़रियों में जूते मारने के निशान
परिजनों ने बताया कि ने बताया कि छात्र के पिड़रियों में जूतों से मारने के निशान हैं। चमड़ी निकल गई है, जिस कारण पैरों से खून बह रहा है। वह मानसिक रूप से परेशान है। डर के मारे कांप रहा है।
यह भी पढ़ें: कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्र की मौत; 35 से अधिक अधिक घायल, 2 गंभीर
जांच के लिए कमेटी गठित
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने भी उसके वीडियो देखे हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका की हत्या कर फ्रिज में छिपाया शव, 10 माह बाद ऐसे खुला राज; आरोपी अरेस्ट
मारपीट की घटना से प्रिंसिपल अनजान
स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र सिंह इतनी बड़ी घटना से अनजान हैं। उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली। पता करानेके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।