Bhopal News in Brief, 19 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल में रविवार को विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लालघाटी चौराहा, जीपीओ ऑफिस, ताज मार्केट, कलेक्टोरेट, कर्बला, कोहेफिजा, वीआईपी गेस्ट हाउस, आकांक्षा अपॉर्टमेंट, ईदगाह फिल्टर प्लांट और आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी। जबकि, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ई-3, 4 और 5, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट, हरेकृष्णा मार्केट इलाके में बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक डीके टॉवर, इंद्रपुरी, चमन प्लाजा, छत्रसाल नगर, गिरनार कॉम्पलेक्स और इसके आसपास बिजली गुल रहेगी।
आर्मी मैराथन में शामिल हुए सीएम
भोपाल में रविवार सुबह 6 बजे आर्मी मैराथन हुई। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित आर्मी मैराथन 2025 में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। मैराथन एयरपोर्ट रोड स्थित योद्धा स्थल से शुरू हुई और लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए पुनः योद्धा स्थल पहुंचकर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मैराथन का शुभारंभ किया।
कांग्रेस पंचायती राज संगठन की बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। रविवार को कांग्रेस पंचायती राज संगठन की बैठक है। इसमें किसान, युवा और महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने और जनसमस्याओं को उठाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। स्थानीय मुद्दे भी प्रभावी ढंग से उठाए जाएंगे।
मैनिट में स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 10वीं आईईईई अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स कांफ्रेंस एससीईईसीएस (स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस जारी है। इसमें देश-विदेश के 1200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। शोध-पत्र प्रस्तुति, तकनीकी कार्यशाला और विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। उत्कृष्ट शोध आईईईई एक्सप्लोर डिजिटल लाइब्रेरी में प्रकाशित किए जाएंगे।
संग्रहालय में ट्यूलिप फूलों का अवलोकन
मानव संग्रहालय के बगीचे में पहली बार ट्यूलिप फूलों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां सफेद, लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी ट्यूलिप फूलों के अलावा सेवंती, लडेहलिया, गुलाब सहित अन्य फूलों की सुंदरता देखने को मिल रही है। डायरेक्टर प्रो. अमिताभ पांडेय ने 18 और 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक ट्यूलिप फूल बगीचे के अवलोकन की अनुमति दी है।
एसवीएल में इन्वेस्टमेंट टॉक 25 को
एसवीएल (स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी) में 25 जनवरी को शाम 4 बजे से इन्वेस्टमेंट टॉक और चर्चा सत्र का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनमानस में निवेश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हुए जागरूकता लाने, वित्तीय साक्षरता बढाने और समझदारी के साथ निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। लाइब्रेरी प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध-अनुभवी वित्तीय विशेषज्ञ और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप करम्बेलकर द्वारा निवेश के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी और प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद और चर्चा करने का अवसर मिलेगा।