Guna Road Accident: मध्यप्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बात कर रहे भाजपा के जिला मंत्री और सरपंच के पति को रौंद दिया। एक्सीडेंट में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सरपंच संघ के अध्यक्ष घायल हैं। हादसा मंगलवार देर रात गुना की न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर हुआ। बुधवार सुबह हादसे से नाराज परिजन और समर्थकों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिवाइडर बनाने और रास्ते में लगी डीपी हटाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। 

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम 
पुलिस के मुताबिक, गुना की न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर मेन रोड पर भाजपा नेता आनंद रघुवंशी (मगराना) और मोहनपुर की सरपंच के पति कमलेश यादव स्कूटी खड़ी कर बात कर रहे थे। सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ उनसे मिलने के लिए पैदल आ रहे थे। इतने में अंबेडकर चौराहे की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे में कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। भोपाल ले जाते समय आनंद ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मनोज को इंदौर रेफर किया है।  

केंद्रीय मंत्री सिंधिया रात में ही अस्पताल पहुंचे, चुनावी कार्यक्रम स्थगित 
जानकारी के मुताबिक, कार में दो युवक थे। एक नोएडा तो दूसरा हैदराबाद का रहने वाला है। दोनों नशे में थे।दोनों यहां गुना की एक अकादमी में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। हादसे के बाद युवक भीड़ से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा चपटा हो गया। सड़क पर खड़ी स्कूटी भी बुरी तरह से चपटी हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात में ही अस्पताल पहुंचे। बुधवार को उनके गुना और बमोरी में कई कार्यक्रम थे। उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।