Logo
Indore crime news: इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित चाय चौकी कैफे एंड रेस्त्रां में शनिवार को रंगपंचमी के दिन विधायक के परिचित ने कैफे में घुसकर मारपीट की है। पुलिस कार्रवाई करने की बजाय समझौते का दबाव बना रही है।  

Indore crime news: इंदौर में राउ विधायक मधु वर्मा के नाम पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित चाय चौकी कैफे एंड रेस्त्रां में एक युवक ने खुद को राऊ विधायक मधु वर्मा का परिचित बताते हुए जमकर उत्पाप मचाया। इस दौरान उसने मारपीट भी की है। जबकि, पुलिसकर्मी तमाशबीन बने देखते रहे। 

कैफे के मैनेजर आशीष वाजपेयी ने भंवरकुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि रंगपंचमी के दिन शाम को मैंने कैफे खोला था। कर्मचारी आकाश चौरसिया एक महिला कर्मचारी के साथ कैफे में मौजूद थे। तभी पास में रहने वाला कपिल हार्डिया पहुंचा और विवाद करने लगा। खुद विधायक मधु वर्मा का परिचित बताते हुए आकाश चौरसिया की बुरी तरह से पिटाई कर दी। महिला कर्मचारी के साथ भी उसने अभद्रता की है।  

पुलिसकर्मियों के सामने बल्ले से मारा 
आशीष वाजपेयी व उसकी सहयोगी ने घटना की सूचना दी तो सात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी कपिल ने पुलिस के सामने भी बल्ले से हमला कर दिया। पुलिस देखती रही। शिकायत दर्ज करने की बजाय समझौते का दबाव बनाने लगी। थाने पहुंचने पर अधिकारियों ने कहा, समझौता कर लो क्यों विधायक के परिचितों से पंगा ले रहे हो।

विधायक बोले-दोनों लोग मेरे परिचित, समझाइश दी है 
राउ विधायक मधु वर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा, दोनों पक्ष मेरे परिचित हैं। मैंने दोनों को समझाइश दी है। विवाद तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर हुआ था। गुंडागर्दी जैसा कोई मामला नहीं है। भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। कैफे संचालक ने मारपीट और गुंडागर्दी की शिकायत की है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। 

5379487