भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर दतिया स्थित देवी मां पीतांबरा की शरण में पहुंचे। गौतम ने मां पीतांबरा के दरबार में हाजिरी लगाई और अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गंभीर ने देवी मां धूमावती के मंदिर में पहुंचकर परिक्रमा की। मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान गौतम गंभीर मीडिया से बचते नजर आए।

सीएम मोहन यादव से हुई मुलाकात 
जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ग्वालियर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने गौतम गंभीर का उनका स्वागत भी किया। 

मां पीतांबरा को राजसत्ता की देवी माना जाता है 
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मां पीतांबरा सिद्धपीठ की स्थापना 1935 में स्वामीजी ने की थी। मां पीतांबरा को राजसत्ता की देवी माना जाता है। इसी रूप में श्रद्धालु मां की आराधना करते हैं। राजसत्ता की कामना रखने वाले श्रद्धालु यहां आकर मां की गुप्त पूजा करते हैं। मां पीतांबरा शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी हैं। राजसत्ता प्राप्ति के लिए मां की पूजा का विशेष महत्व है। भक्तों को मां के दर्शन एक छोटी सी खिड़की से ही होते हैं। मंदिर प्रांगण में स्थित वनखंडेश्वर महादेव शिवलिंग को महाभारत काल का बताया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी मां पीतांबरा सिद्धपीठ का आशीर्वाद प्राप्त का चुकी हैं।  

गौतम ने राजनीति से दूरी बनाने के दिए थे संकेत 
बता दें कि हाल ही में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं। गौतम ने एक्स पर Tweet कर लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। जिससे मैं क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। गौतम गंभीर ने यह भी लिखा है कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!