JP Nadda MP Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। रविवार (1 दिसंबर) को जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव और MP भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्‌डा ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में हुए NACO (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) कार्यक्रम में शिरकत की।

HIV पर खुलकर करें चर्चा 
कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि वर्ल्ड एड्स डे एक तरह से एचआईवी को और उसके खिलाफ चल रही जंग को डेडिकेट और रि-डेडिकेट करने का दिवस है। ये दिन अपने आप को एचआईवी से प्रोटेक्ट करने का दिन है। हमें इसको लेकर चर्चा करने में संकोच नहीं करना चाहिए। जब मैं कर सकता हूं तो आपको भी समाज में जाकर खुलकर चर्चा करना चाहिए। 

एड्स पीड़ितों को सामाजिक दृष्टि से देखें 
नड्डा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आपकी उपस्थिति बता रही है कि आप सभी एड्स के खिलाफ लड़ाई लड़ने और प्रोडक्शन को लेकर प्रतिबद्ध हैं। नड्डा ने आगे कहा कि लोगों को एड्स पीड़ितों को सामाजिक दृष्टि से देखना चाहिए और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए। यह उनका अधिकार दिलाने का समय है। हमें इन लोगों से घृणा नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनकी स्थिति को समझते हुए यह समझना चाहिए कि वे ठीक हो सकते हैं और एक अच्छा जीवन जी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  विश्व एड्स दिवस 2024: HIV and AIDS के बीच का क्या है अंतर?; यहां जानें

9वीं-10वीं के बच्चों को अवेयर करना चाहिए
नड्डा ने आगे कहा कि एचआईवी को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम होना चाहिए। कैंपेन चलाना चाहिए। हेल्दी बिहेवियर को प्रमोट करना चाहिए। 9वीं-10वीं के बच्चों को अवेयर करना चाहिए। जेपी नड्‌डा ने आगे कहा कि हमारे समाज ने देश में एड्स की लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे नवजवानों ने अंधकार का वो काला दौर देखा नहीं इसलिए आपको मालूम नहीं है कि एड्स का मतलब क्या है। 80 के दशक में अगर कोई एड्स पीड़ित किसी को छू ले तो मरने के हालात बन जाते थे।

95% HIV मरीजों तक दवा पहुंचा रहे 
नड्डा ने कहा कि एक समय था कि दुनिया में एड्‌स की दवा नहीं थी। जब दवा आई तो इतनी महंगी थी की गरीब आदमी दवाओं को ले नहीं सकता था। हमारे देश की कंपनियों ने दुनिया में एड्स की सबसे सस्ती और इफेक्टिव दवाएं बनाई। इनके माध्यम से हम अफ्रीका, साउथ अफ्रीका, लेटिन अमेरिका समेत कई देशों की मदद कर रहे हैं। हम देश के 95% एचआईवी मरीजों तक समय पर दवा पहुंचा रहे हैं।

कार्यक्रम में कई मंत्री रहे मौजूद 
इंदौर के खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नड्डा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।